सूरत रिवरफ्रन्ट के लिए ग‌ठित एसपीवी की प्रथम बैठक संपन्न

सूरत रिवरफ्रन्ट के लिए ग‌ठित एसपीवी की प्रथम बैठक संपन्न

सूरत महानगरपालिका का महत्वाकांक्षी रिवरफ्रन्ट प्रोजेक्ट के लिए गठित एसवीपी की प्रथम बैठक संपन्न हुई

सूरत रिवरफ्रन्ट कंपनी का लोगों तथा स्लोगन बनाने के लिए होगी प्रतियोगिता
गुजरात में अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रन्ट के बाद  तापी नदी पर सूरत में करीबन 4 करोड़ की लगात से महत्वाकांक्षी रिवरफ्रन्ट प्रोजेक्ट आकार लेने जा रहा है। महानगरपालिका द्वारा सिंगणपोर वियर से ओएनजीसी ब्रिज तक 10 किलोमीटर और सिंगणपोर वियर से कठोर ब्रिज तक 23 किलोमीटर तक के कुल 33 किलोमीटर लंबा सूरत रिवरफ्रन्ट का डेवलोप किया जायेगा। कुल 3904 करोड की लागत से  दो चरणें में होने वाले तापी रिवरफ्रन्ट के नवसाध्यकरण के लिए तापी रिवरफ्रन्ट डेवलोपमेन्ट कोर्पोरेशन लिमिटेड नामसे स्पेशियल पर्पज विहिकल (एसपीवी) 2-2-2022 को रजिस्टर्ड हुई। इस एसपीवी की प्रथम बैठक 28 फरवरी 2022 को सूरत महानगरपालिका के मुख्यालय में आयोजित हुई। 
सूरत रिवरफ्रन्ट डेवलपमेन्ट कोर्पोरेशन के बोर्ड ऑफ डिरेक्टर्स की प्रथम बैठक में एसपीवी के चेअरमेन और एमडी बंछानिधि पानी द्वारा विभिन्न मुदद्दो को लेकर सदस्यों के साथ चर्चा की गयी। सूरत रिवरफ्रन्ट योजना के लिए लोगो और टेगलाईन बनाने के लिए शहर के विभिन्न स्कूलों की छात्रों की प्रतियोगिता आयोजित होगी। सबसे अच्छा लोगों और टेगलाईन देनेवाले को 25-25 हजार रूपये का पुरस्कार देने का निर्णय आज की बैठक में तय किया गया। सूरत शहर के लिए अतिमहत्वाकांक्षी रिवरफ्रन्ट योजना के लिए एसपीवी की रचना के साथ कार्य तेज किया जायेगा। मनपा आयुक्त बंछा निधि पानी ने कहा कि महापौर हेमालीबेन बोघावाला और स्थायी समिति अध्यक्ष परेशभाई पटेल से अनुरोध किया जायेगा की शहर की स्कूलों के अधिक से अधिक छात्र प्रतियोगिता में भाग ले। 
Tags: