सूरत : कडोदरा में ग्रामीणों की जागरूकता से चोर चोरी करने में नाकाम रहे

सूरत :  कडोदरा में ग्रामीणों की जागरूकता से चोर चोरी करने में नाकाम रहे

ग्रामीणों की नींद खुली तो चोरों ने पथराव किया और फरार हो गए

सूरत में कडोदरा के करण गांव में रात के समय चोरी करने आए कुछ अज्ञात आरोपियों ने ग्रामीणों की सतर्कता के कारण चोरी करने में सफल न होने  पर पथराव कर कई को घायल कर दिया। मंगलवार की रात हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना पलसाना के करण गांव में हुई। मंगलवार तड़के करीब 2.30 बजे चोर चोरी की नीयत से गांव में आये थे। उस समय गांव का एक जागरूक नागरिक गावं के बाहर होने के बावजूद अपने मोबाइल में सीसीटीवी कैमरे में  चोर को गांव में घूमते देख चौंक गया। जागरूक नागरिक ने गांव में फोन कर पूरी घटना की जानकारी गांव वालों को दी।
उन्होंने आगे कहा कि हाईटेक चोर 22 जनवरी को गांव में चार पहिया वाहन लेकर आए थे। उस समय भी जब ग्रामीणों की नींद खुली तो चोर भाग गये और  बगल वाली सोसायटी में लगी बारह फीट ऊंची कांच तोड़कर चोरी को अंजाम देकेर दीवार पर कूद कर फरार हो गया। ऐसे में चोरी की बढ़ती घटना को लेकर लोगों में भय का माहौल है।
Tags: