सूरत : BRTS बसों से कुचलने का सिलसिला जारी है, महिला की मौत; प्रशासन कब इस समस्या पर ध्यान देगा?
By Loktej
On
कुछ ही दिनों पहले बीआरटीएस और सीटी बस के बीच टक्कर की खबर आई थी सामने
सूरत शहर में बीआरटीएस बस ने एक और व्यक्ति को अपनी चपेट में लिया है। शहर के अमरोली इलाके में बस की चपेट में आने से महिला की मौत पूरे इलाके में चर्चा का कारण बना हुआ है। क्योंकि कुछ ही समय पहले बीआरटीएस तथा सीटी बस के बीच हुई टक्कर ने भी लोगों में काफी चर्चा खड़ी की थी।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, अमरोली इलाके में एक महिला का मृतदेह बीआरटीएस रोड पर से गुजर रही थीं तभी उसे एक बीआरटीएस ने टक्कर मारी थी। इसके चलते महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। घटना में मृत्यु की प्राप्त होने वाली महिला तकरीबन 41 साल की थी। महिला गणेशपुरा इलाके में गुजरात हाउसिंग बोर्ड की कृष्णा नगर सोसाइटी में रहता है। मृतक महिला की पहचान उसके पास से मिले आधार कार्ड के जरिए हुई थी।
एक्सीडेंट होते ही स्थानीय लोग तुरंत ही घटनास्थल पर जमा हुए थे और एम्बुलेंस को संपर्क किया था। हालांकि 108 के पहोंचने के पहले महिला की मौत हो गई थी।