
सूरत : जानें नगर के किन इलाकों में 10 और 11 फरवरी को जलापूर्ति रह सकती है बाधित
By Loktej
On
शहर में पानी आपूर्ति विभाग द्वारा नेटवर्क के काम के कारण शहर के कई इलाकों में 10 और 11 फरवरी को पानी कम मिलने या नहीं मिलने की आशंका व्यक्त की जा रही है। इसके चलते पालिका द्वारा पहले से ही लोगों को पानी संग्रह करके रखने की हिदायत दी गई है।
बता दें कि फिलहाल लिंबायत के संजयनगर कि खाड़ी के पास खाड़ी ब्रिज पर आई ट्रांसमिशन लाइन को अन्य लाइन से जोड़ने के काम चल रहा है। जिसके चलते सूरत के वराछा, सेंट्रल जॉन, कतारगाम जॉन तथा लिंबायत जॉन के विभिन्न इलाकों में पानी की आपूर्ति को असर हो सकती है।
ट्रांसमिशन लाइन के चलते वराछा जॉन के अश्वनीकुमार, फूलपाड़ा, एलएच रोड, कापोद्रा, करंज तथा उमरवाड़ा में पानी नहीं कम प्रेशर से आने की या नहीं आने की आशंका है। इसी तरह लिंबायत जॉन में लिंबायत, नवागाम, डिंडोली इलाकों में, सेंट्रल जॉन में दिल्लीगेट से चोक तक का सारा इलाका, कतारगाम जॉन में सुमुल डेरी रोड, अल्कापूरी, गोटालावादी इलाके में तारीख 10 और 11 को पानी की आपूर्ति में व्ययधान पड़ सकता है।
इन सभी इलाकों में पानी कम प्रेशर से आने की या ना आने की आशंका व्यक्त की जा रही है। निगम द्वारा कार्य पूर्ण होते ही फिर से पानी की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। ऐसे में इन दोनों दिनों के लिए निगम द्वारा लोगों को पानी का संग्रह करने की अपील की गई है।