सूरत : 95 हजार रूपये की महंगी वाली साइकल चोरी हुई, फिर चोर पकड़ा भी गया
            By  Loktej             
On  
                                                 शहर में पिछले दिनों से चोरी के काफी मामले सामने आ रहे है। ऐसे में एक और मामला सूरत के घोडदोड़ रोड से सामने आया है। जहां एक बंगले में रखी हुई सायकल चोरी हो गई। अब आप कहेंगे की सायकल चोरी हो गई उसमें कौनसी बड़ी बात हो गई। तो बता दे की सायकल की कीमत 95 हजार थी। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, सूरत के घोडदोड़ रोड स्थित नर्मद नगर के बंगला नंबर 38 में रहने वाले सीमेंट के व्यापारी पिछले साल 13 अक्टूबर को अपनी जाईंड कंपनी की फास्टरोड एडवांस-1 एए सायकल लेकर निकले थे। वापिस आकर उन्होने गाड़ी पार्क की, पर इसके बाद उनकी सायकल गायब हो गई। काफी ढूँढने के बाद भी उनकी सायकल नहीं मिली थी। हालांकि इसके बाद गुरुवार को डिंडोली पुलिस ने पकड़े एक चोर ने सायकल चोरी का अपना गुना कबूल किया था।
Tags:  Surat
