सूरत : गोपी तालाब की पार्किंग के पास अवैध मदरसा तोड़ने के निर्देश

सूरत : गोपी तालाब की पार्किंग के पास अवैध मदरसा तोड़ने के निर्देश

पिछले कई समय से मदरसा के खिलाफ अवैध तरीके से निर्माण हुये होने की आ रही थी शिकायतें

पिछले कई दिनों से सूरत के गोपी तालाब के पार्किंग के पास बने मदरसा को लेकर काफी विवाद चल रहा है। मदरसा के अवैध तरीके से बने होने की कई शिकायतों के सामने आने के बाद मेयर द्वारा अधिकारियों, स्थानीय पार्षदों तथा विधायकों के साथ हुई मीटिंग में यदि मदरसा सरकारी जमीन में बनी है तो उसे दूर करने की सूचना दी गई है।
उल्लेखनीय है कि गोपी तालाब के पास बने इस मदरसा के लिए कई बार शिकायत की गई है। हालांकि मदरसा से जुड़े कुछ नेताओं ने दावा किया था कि मदरसा पूरी तरह से कानूनी तरीके से बनी है और वक्फ बोर्ड में भी दर्ज है। ऐसे में यह विवाद काफी बढ़ रहा था। 
इन सभी विवादों के बीच मेयर हेमालीबेन बोघावाला ने शहर के अधिकारियों तथा शिकायत करने वाले पार्षदों और विधायकों के साथ हुई मीटिंग में काफी चर्चा विचरण के बाद निर्णय लेते हुए सरकारी जमीन में आने वाले मदरसा को पुख्ता पुलिस बंदोबस्त के साथ तोड़ देने कि सूचना दी है।

Tags: Surat