सूरत : शहर -जिले में कोरोना संक्रमण घटा, मगर कोरोना से पांच की मौत

सूरत : शहर -जिले में कोरोना संक्रमण घटा, मगर कोरोना से पांच की मौत

कोरोना मामलों में कमी लेकिन मौतों में इजाफा, शनिवार को कोरोना के नए 879 केस दर्ज और 2458 मरीज हुए डिस्चार्ज

अब तक कुल संक्रमित 200221 स्वस्थ हुए 189146, एक्टिव मरीज की संख्या हुई 8900
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले कई दिनों से लगातार घट रही है। शहर-जिले में शनिवार को 879 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 2458 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 2,00,221 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। शनिवार को कोरोना से 5 मरीजों की मौत हुई इस के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2175 की मौत हुई और 1,89,146 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। 
शहर में शनिवार को नए 511 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,59,510 हुई। शनिवार को शहर में कोरोना से 2 मरीजों की चिकित्सा के दौरान मौत हुई। अठवा जोन के सीटीलाईट क्षेत्र से 80 वर्षीय पुरूष की महावीर अस्पताल में और उधना जोन के उधना क्षेत्र से 54 वर्षीय पुरूष की गिरीषग्रुप अस्पताल में चिकित्सा के दौरान आज मौत हो गयी। अभी तक शहर में कोरोना से 1660 मरीजों को मौत हो चुंकी है। आज शहर से 1825 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, अब तक शहर में से 1,51,311  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। शनिवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 25, वराछा-ए जोन से 35,  वराछा-बी जोन से 31, रांदेर जोन से 151, कतारगाम जोन से 61, लिंबायत जोन से 45, उधना ए जोन से 39 उधना बी जोन से 16 , अठवा जोन से 108 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सेन्ट्रल जोन में 12864, वराछा-ए जोन में 15880,  वराछा बी जोन में 13871, रांदेर जोन में 32925,  कतारगाम जोन में 21092, लिंबायत जोन में 14718,  उधना ए जोन में 13822, और उधना बी जोन में 1055 कोरोना संक्रमित मरीज है, अठवा जोन में 33283 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1660 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 515 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 8900 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 56 और स्मीमेर अस्पताल में 32 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 224 हो गई है। 

Tags: