
सूरत : कोरोना संक्रमण हुआ कम, नए 1374 केस दर्ज और 3780 मरीज हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत में कोरोना संक्रमण तेजी से कम होने लगा है मगर कोरोना से लगातार चौथे दिन चार मरीजों की मौत हुई है
सोमवार को कोरोना से 4 की मौत, एक्टिव मरीज की संख्या हुई 20898, अब तक कुल संक्रमित 194473 स्वस्थ हुए 171419
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या पिछले एक सप्ताह से लगातार घट रही है। शहर-जिले में सोमवार को 1374 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 3780 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,94,473 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। सोमवार को कोरोना से 4 मरीजों की मौत हुई इस के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2156 की मौत हुई और 1,71,419 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।
शहर में सोमवार को नए 1136 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,55,825 हुई। सोमवार को शहर में कोरोना से 3 मरीजों की चिकित्सा के दौरान मौत हुई। वराछा जोन के मोटा वराछा क्षेत्र से 70 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पताल में , उधना जोन के पांडेसरा से 46 वर्षीय पुरूष की सिविल अस्पताल में और वराछा जोन के कापोदा से 70 वर्षीय महिला की चिकित्सा के दौरान स्मीमेर आज कोरोना से मौत हो गयी। अभी तक शहर में कोरोना से 1651 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को कोरोना संक्रमित 3360 मरीज डिस्चार्ज हुए। अब तक शहर में से 136610 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 31, वराछा-ए जोन से 121, वराछा-बी जोन से 83, रांदेर जोन से 350, कतारगाम जोन से 136, लिंबायत जोन से 57, उधना ए जोन से 87, उधना बी जोन से 35 , अठवा जोन से 236 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सेन्ट्रल जोन में 12719, वराछा-ए जोन में 15566, वराछा बी जोन में 13574, रांदेर जोन में 31882 कतारगाम जोन में 20643, लिंबायत जोन में 14446, उधना ए जोन में 13548, और उधना बी जोन में 951 कोरोना संक्रमित मरीज है, अठवा जोन में 32536 कोरोना संक्रमित मरीज है । इसी के साथ अब तक शहर में 1651 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 505 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 20898 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 76 और स्मीमेर अस्पताल में 45 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 323 हो गई है।
Tags: