
सूरत : बुधवार को नए 3972 मरीज कोरोना संक्रमित हुए और 2232 मरीज डिस्चार्ज हुए
By Loktej
On
सूरत शहर जिले में लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है, हररोज चार हजार के आसपास नए कोरोना केस दर्ज हो रहे है, स्वास्थ विभाग ने जांच जारी रखी है
शहर-जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या हुई 24 हजार के पार , अब तक कुल संक्रमित 182173 स्वस्थ हुए 155717
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज नए संक्रमित मरीजों का रिकोर्ड टुट रहा है। शहर-जिले में बुधवार को 3972 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 2232 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,82,173 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। बुधवार को कोरोना से 1 मरीजों की मौत हुई इस के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2138 की मौत हुई और 1,55,717 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 24318 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
बुधवार को सूरत शहर में नए 3318 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,46,196 हुई। बुधवार को शहर में कोरोना से 1 मरीजों की चिकित्सा के दौरान मौत हुई।अठवा जोन के अलथाण क्षेत्र से 79 वर्षीय पुरूष की स्मीमेर अस्पता में चिकित्सा के दौरान आज कोरोना से मौत हो गयी। अभी तक शहर में कोरोना से 1641 मरीजों की मौत हो चुकी है। बुधवार को कोरोना संक्रमित 1990 मरीज डिस्चार्ज हुआ। अब तक शहर में से 122630 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बुधवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 150, वराछा-ए जोन से 258, वराछा-बी जोन से 229, रांदेर जोन से 1244, कतारगाम जोन से 346, लिंबायत जोन से 202, उधना ए जोन से 187, उधना बी जोन से 90 , अठवा जोन से 612 नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सेन्ट्रल जोन में 12297, वराछा-ए जोन में 14696, वराछा बी जोन में 12596, रांदेर जोन में 27838, कतारगाम जोन में 19650, लिंबायत जोन में 13835, उधना ए जोन में 12934, और उधना बी जोन में 646 कोरोना संक्रमित मरीज है, अठवा जोन में 30704 कोरोना संक्रमित मरीज है । इसी के साथ अब तक शहर में 1641 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 497 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 24318 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 93और स्मीमेर अस्पताल में 42 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 428 हो गई है।
Tags: