सूरत : शहर-जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या हुई 20 हजार के पार

सूरत : शहर-जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या हुई 20 हजार के पार

सूरत शहर-जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज की संख्या हुई 20 हजार के पार , एक दिन में तीन हजार नए मरीज संक्रमित हो रहे है मगर अस्पताल में भर्ती होने की नौबत नही होने से परिस्थिति संपुर्ण काबु में है।

सोमवार को नए 3419 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, और तीन मरीजों की मौत हुई
अब तक कुल संक्रमित 174215 स्वस्थ हुए 151239 और 1825 मरीज डिस्चार्ज हुए
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज नए संक्रमित मरीजों का रिकोर्ड टुट रहा है। शहर-जिले में सोमवार को 3419 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 1825 मरीज डिस्चार्ज  हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,74,215 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। सोमवार को कोरोना से 3 मरीजों की मौत हुई इस के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2132 की मौत हुई और 1,51,239 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 20844 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
सोमवार को सूरत शहर में नए 2955  मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,39,315 हुई। सोमवार को शहर में कोरोना से 1 मरीज की चिकित्सा के दौरान मौत हुई। मोटा वराछा क्षेत्र के निवासी 72 वर्षीय महिला को डायबिटिस और प्रेशर की बिमारी थी जिन्हे 13 जनवरी को स्मीमेर अस्पताल में भर्ती करने पर चिकित्सा के दौरान 17 जनवरी को मौत हो गयी। अभी तक शहर में कोरोना से 1638 मरीजों की मौत हो चुकी है। सोमवार को कोरोना संक्रमित 1680  मरीज डिस्चार्ज हुआ। अब तक शहर में से 118660 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सोमवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 390, वराछा-ए जोन से 258,  वराछा-बी जोन से 335, रांदेर जोन से 511, कतारगाम जोन से 296,  लिंबायत जोन से 496, उधना ए जोन से 121, उधना बी जोन से 52, अठवा जोन से 496 नए मरीजों का समावेश है। 
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सेन्ट्रल जोन में 11966, वराछा-ए जोन में 14072,  वराछा बी जोन में 12170, रांदेर जोन में 26699, कतारगाम जोन में 18836, लिंबायत जोन में 13320,  उधना ए जोन में 12472, और  उधना बी जोन में 457 कोरोना संक्रमित मरीज है, अठवा जोन में 29323 कोरोना संक्रमित मरीज है । इसी के साथ अब तक शहर में 1638 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 494 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 20844 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 81 और स्मीमेर अस्पताल में 37 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 350 हो गई है।
Tags: