
सूरत : रविवार को नए 2757 मरीज कोरोना संक्रमित हुए, एक्टिव मरीजों की संख्या 19253
By Loktej
On
सूरत शहर में कोरोनो संक्रमण बढ़ने के साथ कोरोना मौत की संख्या भी बढने लगी है, रविवार को और २ कोरोना मरीजों की मौत हुई
अब तक कुल संक्रमित 170796 स्वस्थ हुए 149414 और 1591 मरीज डिस्चार्ज हुए
शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अब कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज नए संक्रमित मरीजों का रिकोर्ड टुट रहा है। उत्तरायण त्योहार के कारण 15 जनवरी को संक्रमण की रफ्तार थोडी धीमी रही। शहर-जिले में रविवार को 2757 कोरोना संक्रमित मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और 1591 मरीज डिस्चार्ज हुए। अभी तक शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र से कुल 1,70,796 मरीज कोरोना संक्रमित हुए। रविवार को कोरोना से 2 मरीजों की मौत हुई इस के साथ अब तक शहर जिले में कुल 2129 की मौत हुई और 1,49,414 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। शहर जिले में 19253 एक्टीव कोरोना मरीज अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन फेसीलीटी में चिकित्सा ले रहे है।
रविवार को सूरत शहर में नए 2464 मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,36,360 हुई। रविवार को शहर में कोरोना से 2 मरीजों की चिकित्सा के दौरान मौत हुई। पार्ले पोईन्ट क्षेत्र के निवासी 81 वर्षीय महिला को ह्रदय की बिमारी थी जिन्हे 11 जनवरी को सांस लेने में तकलीफ होने पर 12 जनवरी को महावीर अस्पताल में भर्ती करने पर जांच के दौरान कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आया था और चिकित्सा के दौरान 16 जनवरी को मौत हो गयी। पाल निवासी 69 वर्षीय महिला को डायबिटिज और ब्लडप्रेशर की बिमारी थी जिन्हे सांस लेने में तकलफि होने पर 11 जनवरी को बाप्स अस्पताल में भर्ती करने पर जांच के दौरान कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया था और चिकित्सा के दौरान 16 जनवरी को उनकी मौत हो गयी। अभी तक शहर में कोरोना से 1637 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को कोरोना संक्रमित 1480 मरीज डिस्चार्ज हुआ। अब तक शहर में से 116980 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को नए कोरोना संक्रमित मरीज में सेन्ट्रल जोन से 59, अठवा जोन से 195, रांदेर जोन से 169, कतारगाम जोन से 467, वराछा-ए जोन से 514, वराछा-बी जोन से 298, उधना ए जोन से 514, उधना बी जोन से 176, लिंबायत जोन से 72, नए मरीजों का समावेश है।
जोन वाईज अब तक कुल संक्रमित मरीजों के बारे में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सबसे अधिक मरीज अठवा जोन में 28827 कोरोना संक्रमित मरीज है, रांदेर जोन में 26188 कतारगाम जोन में 18540, लिंबायत जोन में 12824, वराछा-ए जोन में 13814 सेन्ट्रल जोन में 11576, वराछा बी जोन में 11835, उधना ए जोन में 12351, और उधना बी जोन में 405 कोरोना संक्रमित मरीज है। इसी के साथ अब तक शहर में 1637 लोगों की और ग्रामीण क्षेत्र से 492 लोगों की मौत हुई है। शहर जिले में सरकारी निजी अस्पताल तथा होम कोरोन्टीन में 19253 लोग कोरोना के एक्टीव मरीज है। कोरोना संक्रमण में वृध्दि के साथ सिविल में 78 और स्मीमेर अस्पताल में 37 सहित निजि अस्पताल में कोरोना का उपचार प्राप्त करने वाले रोगियों की संख्या 322 हो गई है।
Tags: