
सूरत : शहर के पांडेसरा में युवक की हत्या हुई लाश मिली
By Loktej
On
जिस कमरे से लाश मिली, उसमें युवक अकेला रह रहा था
शहर के पांडेसरा थाना क्षेत्र के वडोद गांव के श्री साई नगर सोसाइटी के प्लॉट नंबर 77 के कमरे में यूपी निवासी का शव मिलने पर पुलिस स्थल पर पहुंच कर जांच में जुट गई। पांडेसरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उसके पेट और सिर में किसी नुकीली चीज से वार किया गया है।
कडोदरा सौनी पार्क के राधे कृष्णा अपार्टमेंट में रहते और मजदूरी का काम करने वाले शुभमसिंह घनश्याम सिंह ने पांडेसरा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि मेरा बहनोई अमर रघुनंदन सिंह वडोद गांव के श्री साई नगर सोसाइटी प्लॉट नंबर 77 में रहता था। इसी बीच कल सुबह नौ बजे अमर सिंह की हत्या की हुई लाश उनके कमरे में मिली।
पांडेसरा पुलिस को घटना की सूचना दी गई और तुरंत मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस जांच के दौरान पता चला कि अमरसिंह की पेट और सिर में किसी वस्तु से मारकर हत्या की गई है। पांडेसरा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Tags: