
सूरत : कारीगर रोज़ एक-एक हीरे की चोरी करता रहा, लेकिन आखिरकार ऐसे भांडा फूटा!
By Loktej
On
अब तक चुरा चुका था 200 हीरे, पार्किंग में से मिले हीरे के पैकेट के चलते हुआ खुलासा
सूरत हीरा कारोबार का मुख्य बढ़ है। यहां हीरा तराशने के कारोबार से लाखों लोग जुड़े हुए हैँ। हीरा तराशने के इस काम का पूरा सिस्टम बना हुआ है। हीरा कारीगरों को रोजाना हीरे तराशने के लिये कच्चे हीरे दिये जाते हैं और पूरे काम पर पैनी नजर होती है। हीरों की कोई चोरी ना कर ले इसके लिये सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम होते हैं। लेकिन फिर भी कभी-कभी शातिर लोग सिस्टम धता बताकर हाथ साफ कर ही लेते हैं। एक ऐसे ही हीरा कारखाने से चोरी का मामला पुलिस फाईल में दर्ज हुआ है।
जानकारी के अनुसार सूरत के कतारगाम स्थित प्रिंस बिल्डिंग में पंकजभाई मांगुकिया की चिंतन इम्पेक्स के नाम से कंपनी कार्यरत है। यहां हीरा तराशने का काम होता है। यहां मैनेजर के रूप में कार्यरत मुकेश काकड़िया नामक शख्स को अपने कारखाने की पार्किंग से चार जनवरी के दिन 0.02 कैरेट के एक हीरे का पैकेट मिला। उन्हें अचरज हुआ कि यहां ये पैकेट कैसे आया। उन्होंने सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो उन्हें पता चला कि उनके यहां काम करने वाले मिशाल पटेल नामक कारीगर की जेब से चार जनवरी की सुबह ही वो पैकेट गिरा था। मिशाल कंपनी में पिछले 11 साल से काम कर रहा था। कंपनी ने मामले की जांच की तो पता चला कि मिशाल एक महीने भर से रोज एक-एक हीरा चोरी कर रहा था। मिशाल ने चोरी किये जाने की कबूलात भी की। अब तक वह सवा महीने में करीबन दो लाख रूपये के 200 हीरे चुरा चुका था। ऐेसे में कंपनी के मालिक महेशभाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी को पकड़ने में जुट गई है।
Tags: