सूरत : 181 अभयम का सराहनीय कार्य, दंपत्ति को समझाकर परिवार बिखरने से बचाया

सूरत : 181 अभयम का सराहनीय कार्य, दंपत्ति को समझाकर परिवार बिखरने से बचाया

पति के दुर्व्यवहार से परेशान होकर महिला ने मांगी थी मदद

 शारीरिक एवं मानसिक रुप से परेशान कर रहे पति को समझाने के लिए पीड़ित महिला ने 181 हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद मांगी। सिसे सूरत उमरा 181 अभय टीम पीड़िता की मदद के लिए पहुंच गई। पीड़ित महिला का काउंस‌िलिंग करने पता चला कि महिला को उसका पति घर के कामकाज की छोटी-बड़ी बातों को लेकर परेशान करते हुए झगड़ा कर मारपीट भी करता है।  घर खर्च के लिए पैसा नहीं देता। तुम अपने पिता के घर से कुछ भी नहीं लाई। यही नहीं बल्कि पीड़ित बेन की शादी से पहले ही हाथ जल गयी थी, जिससे इस बात को लेकर भी पीड़िता को ताना-मेहना मारते हुए कहता है कि तूं पूरी  तरह जल गई है। पीड़ित बेन से पति रोज शाम को मालिश करवाता है, मना करने पर गाली-गलौज कर मारपीट करता है। पीड़िता के दो बच्चे हैं। पीड़िता का पति बच्चों के सामने ही शारीरिक संबंध की मांग कर प्रताड़ित करता है। पीड़िता को अपने पति के कहे अनुसार जीना चाहिए। वह जो कहे वहीं रसोई बनाना। गत रोज पीड़िता ने भोजन में दाल-रोटी बनाई थी, जिसको लेकर पति झगड़ा कर पीटा था। इसलिए मदद की गुहार लगाई। 181 टीमें मौके पर पहुंचीं। वहीं काउंसेलर अहीर मनीषाबेन ने पीड़िता के पति को काउंसलिंग की और पीड़िता को प्रताड़ित तथा मारपीट न करने के लिए समझाया। इस तरह पति से पीड़िता के साथ व्यवहार न करने के लिए कहा गया और कानूनी अपराध की जानकारी दी गई। पीड़िता के पति ने कहा कि वह अब अपनी पत्नी को प्रताड़ित नहीं करेगा और उसके साथ अच्छा व्यवहार करेगा और अच्छी तरह रखेगा। साथ ही मारपीट नहीं करेगा और घर खर्च के लिए प्रति दिन 150 रुपये देगा। इसके बाद पीड़िता को सलाह और मार्गदर्शन दिया गया। साथ ही कानूनी जानकारी भी दी। पीड़िता को पैसे बचाने के लिए बैंक खाता खोलने के लिए कहा गया। इस प्रकार घटना स्थल पर पति-पत्नी दोनों को समझाकर सुखद समाधान कराया।
Tags: