सूरत : रविवार से पांच दिवसीय नदी उत्सव, तापी की पूजा और स्वच्छता अभियान

सूरत : रविवार से पांच दिवसीय नदी उत्सव, तापी की पूजा और स्वच्छता अभियान

गुजरात सरकार ने 26 से 30 दिसंबर तक प्रदेश में नदी उत्सव मनाने की सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। इस कार्यक्रम के तहत राज्य की तीन महत्वपूर्ण नदियों सूरत की तापी, अहमदाबाद की साबरमती और भरूच की नर्मदा नदी के तट पर विशेष आयोजन होंगे। विगत दिनों सरकार की साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में इस बारे में निर्णय किया गया था।
प्रदेश के शिक्षा मंत्री और सरकार के प्रवक्ता जीतू वाघानी के हवाले से जारी की गई प्रेस वार्ता में बताया गया है कि उद्घाटन समारोह सूरत में तापी नदी तट पर आयोजित होगा। इसी प्रकार के कार्यक्रम भरूच और गरुडेश्वर के नर्मदा नदी के तटों पर होगा। इस नदी उत्सव का समापन अहमदाबाद में साबरमती तट पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल की उपस्थिति में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में होगा। इस आयोजन के दौरान नदी तटों पर आरती, मैराथन और नदी स्वच्छता अभियान जैसे प्रकप्ल होंगे। 
Tags: Surat