
सूरत : बुटलेगर से 50 हजार की रिश्वत मांगने वाला वलसाड का एएसआई गिरफ्तार
By Loktej
On
एएसआई सतीष सोमवंशी दो दिन के रिमांड पर
शराब तस्करी के मामले में पकड़े के गए आरोपी के खिलाफ पासा की कार्रवाई नहीं करने के बदले में वलसाड के एएसआई ने 50 हजार रूपये की रिश्वत मांगी थी। वलसाड रूरल पुलिस ने पिछले 24 को परप्रांतीय शराब के जत्थे के साथ सूरत के बुटलेगर प्रिन्स उर्फ मोन्टू को गिरफ्तार किया था। शराब के केस में पकड़ा गया बुटलेगर के खिलाफ पासा की कार्रवाई नहीं करने के लिए रूरल पुलिस थाने के एएसआई सतीष सोमवंशी फोन करके बुटलेगर और उसके दोस्त से 1 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी। आखिर में 50 हजार रूपये की मांग पर जमादार अटक गया और नहीं देने पर पासा करने की धमकी दी थी। जिससे इस व्यक्ति ने अपने दोस्त के जरिये सूरत एसीबी के सहायक नियामक निरवसिंह गोहिल का सम्पर्क करके शिकायत की थी।
2 दिसंबर रात को सीमाडा नाका के पास से जमादार के टाउट रामसिंह जयराम पाटिल को एसीबी ने पकड़ा था। वलसाड भी एक टीम रवाना की गई थी। लेकिन जमादार फरार हो गया था। पिछले 18 दिनों से फरार एएसआई सतीष सोमवंशी को सोमवार को एसीबी ने पकड़ा था। उसे कोर्ट में पेश करके सात दिन का रिमांड मांगा गया। हालांकि कोर्ट ने उसका दो दिन का रिमांड मंजूर किया।
Tags: Surat