सूरत : कपड़ा मार्केट में सुरक्षा कवच कमेटी का फिर से होगा गठन

सूरत : कपड़ा मार्केट में सुरक्षा कवच कमेटी का फिर से होगा गठन

मार्केट में कोरोना नियमों का सख्त पालन करने का निर्देश

ओमिक्रॉन के कारण शहर में फिर से कोरोना के मामले बढऩे का डर सता रहा है। ऐसे में पालिका ने मार्के विस्तार में फिर से सुरक्षा कवच कमेटी गठन जाएगा। जिससे सभी मार्केट विस्तार में सुरक्षा कवच कमेटी बनाकर कोरोना गाइड लाइन का पालन करने पर जोर दिया गया। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के समय केस घटाने के लिए पालिका ने सोसायटी, कपड़ा मार्केट, डायमंड मार्केट में सुरक्षा कवच कमेटी बनाई थी। इस कमेटी द्वारा अपने विस्तार में किसी को भी कोरोना के लक्षण दिखायी देने पर निकट के अस्पताल या हेल्थ सेंटर में उपचार की व्यवस्था करने या तो पालिका को सूचित करने की जिम्मेदारी तय की गई थी। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति अन्य राज्य या विदेश से आता है तो उसकी जांच की गई है या नहीं सावधानी बरतने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
कोरोना के केस कम होने के साथ गाइडलाइन में भी राहत मिलने पर सुरक्षा कवच कमेटी कागज पर रही थी। अब ओमिक्रॉन के कारण कोरोना के केस में बढ़ोत्तरी होने का डर सता रहा है। जिससे केस बढऩे से पहले शुरूआत में उन्हें रोका जा सके इसलिए फिर से मार्केट विस्तार में पालिका अधिकारियों ने बैठक करके सुरक्षा कवच कमेटी बनाने की कवायद शुरू की गई है। 
कमेटी की होगी यह जिम्मेदारी
मार्केट में आने वाले व्यक्ति कोरोना नियमों का पालन करता है या नहीं। 
कोरोना के दोनों डोज लगाए है या नहीं।
विदेश- अन्य राज्य के लोगों के आरटी-पीसीआर रिपोर्ट नेगेविट होने चाहिए।
सभी दुकानों पर नो मास्क, नो वैक्सीनेशन, नो सर्विस के बोर्ड लगाए।
सभी प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की जाए। 
Tags: Surat