
सूरत : अमरेली से कार में वापिस आ रहे वकील और उसके परिवार का हुआ सड़क एक्सीडेंट, तीन लोगों की हुई मौत
By Loktej
On
वकील उमेशभाई गज्जर, भाई और माता का हुआ निधन, पिता को पहुंची गंभीर चोट
पिछले काफी समय से राज्य में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में काफी इजाफा देखने मिल रहा है। सड़क दुर्घटना के विभिन्न मामले में कई लोगों की जान जाती है। सूरत में ऐसी ही एक गंभीर सड़क दुर्घटना में सालों से सूरत में स्थायी हुये और मूल रूप से अमरेली के रहने वाले गज्जर परिवार के वकील उमेशभाई गज्जर का अमरेली से वापिस आते समय सावरकुंडला के नजदीक ही ट्रक की चपेट में आ गए थे। अमरेली से कार में आते समय वकील उमेशभाई के साथ दुर्घटना के वक्त उनका भाई, उनकी माता और पिता भी मौजूद थे। इसमें से उनके पिता को काफी गंभीर चोट आई थी, जबकि खुद वकील, भाई और माता की मौत हुई थी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उमेशभाई ने दो महिले ही वलसाड के अब्रामा में अपनी ऑफिस शुरू की थी। घटना की जानकारी मिलते ही वलसाड के वकील समुदाय में मातम फ़ेल गया था। घटना के बारे में बताते हुये जिला विकास मंडल के प्रमुख पी.डी. पटेल ने भी दुख व्यक्त किया था। सावरकुंडला में हुये इस दुर्घटना मौत को हासिल हुये उमेशभाई गुज्जर आम आदमी पार्टी के जिला लीगल सेल के प्रमुख भी थे।
Tags: Surat