सूरत : सामूहिक विवाह समारोह में लाखों के गहने रखी बेग की चोरी, शिकायत दर्ज

जमाई को देने के लिए खरीदी गहने छोटी बेटी को संभालने दिए थे

सूरत के सरथाणा गढपुर रोड मंगीबा फार्म में सप्ताह पूर्व आयोजित सामूहिक विवाह समारो में टाइल्स लगाने की मजदूरी करने वाले बुर्जुग की बेटी की शादी थी। उन्होंने जमाई को देने के लिए 1.12 लाख रूपये कीमत के सोना-चांदी के गहने खरीदी थे और गहने रखी बेग छोटी बेटी को संभालने के लिए दी थी। लेकिन जब बेटी विधि के लिए मंडप में आयी तो अज्ञात ने नजर चुराकर बेग चोरी कर ली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक मूल भावनगर के महुवा के तलगाजरडा गांव निवासी और सूरत में पूणागाम रणुजाधाम सोसायटी मकान नं 281 में रहने वाले और टाइल्स लगाने की मजदूरी करने वाले 48 वर्षीय प्रविण भीमजी लाडवा की बेटी की  पिछले 11 को सरथाणा गढपुर रोड मंगीबा फार्म में आयोजित सामूहिक विवाह में शादी हुई। दोपहर तीन बजे प्रविणभाई मंडप में पत्नी के साथ विधि में बैठे थे। तब जमाई को देने के लिए सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगुठी, चांदी की लकी, चांदी का गणपति सहित कुल 1.12 लाख रूपये कीमत के सोना-चांदी के गहने कपड़े की बेग में रखकर बेटी स्नेहा के पास संभालने के लिए दिए थे। इस बीच स्नेहा को विधि के लिए मंडप में बुलाने पर बेग मंडप में ही छोडक़र आयी थी। थोड़ी देर बाद देखा तो बेग गायब थी। आसपास जांच करने पर बेग नहीं मिली। शादी की वीडियो शूटिंग देखने के बाद भी कोई शंकास्पद व्यक्ति नहीं दिखायी देने पर आखिरकार सरथाणा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।

Tags: Surat