सूरत : श्री महालक्ष्मी शक्तिपीठ मंदिर में मनाया गया हनुमान-सुर्वचला विवाह एवं परशुराम जयंती महोत्सव 

मंदिर की 50वीं वर्षगांठ पर शुरू हुआ 1008 दिनों का यज्ञ संकल्प, श्रद्धालुओं ने लिया पुण्य लाभ  

सूरत : श्री महालक्ष्मी शक्तिपीठ मंदिर में मनाया गया हनुमान-सुर्वचला विवाह एवं परशुराम जयंती महोत्सव 


अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर भटार ब्रेड लाइनर सर्कल के समीप स्थित श्री महालक्ष्मी शक्तिपीठ मंदिर में एक दिव्य आयोजन के तहत भगवान हनुमानजी-सुर्वचला विवाह महोत्सव, भगवान परशुराम जयंती एवं नागराज पशुपतिनाथजी की प्राण प्रतिष्ठा सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह पूजा-अर्चना, मंत्रोच्चार और विधिवत अनुष्ठानों के साथ हुई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और भक्ति भाव से दर्शन एवं महोत्सव में भाग लिया।   

D30042025-03

मंदिर के महाराज भारतमुनि भारती ने जानकारी दी कि यह आयोजन मंदिर की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर उन्होंने 1008 दिनों तक यज्ञ करने का संकल्प लिया है, जो देश में सुख, शांति और समृद्धि की भावना को समर्पित है।  

भारतमुनि भारती ने बताया कि इस महायज्ञ में कोई भी श्रद्धालु भाग ले सकता है और इस पुण्य अवसर का लाभ उठा सकता है। महोत्सव में मौजूद श्रद्धालुओं ने आयोजन की सराहना की और मंदिर द्वारा लिए गए संकल्प को ऐतिहासिक बताया।  

Tags: Surat