सूरत : ओमिक्रोन के पहले मरीज का दुसरा टेस्ट निगेटीव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

सूरत : ओमिक्रोन के पहले मरीज का दुसरा टेस्ट निगेटीव, प्रशासन ने ली राहत की सांस

ओमिक्रॉन रोगी का दुसरा टेस्ट निगेटीव आया और उनके घर के सदस्य तथा एवं आसपास के क्षेत्र से 70 लोगो का टेस्ट कराया गया वह भी निगेटीव आने पर तंत्र ने राहत की सांस ली

सतर्क स्वास्थ विभाग ने  सोसायटी को 10 दिनों के लिए कोरोन्टीन जारी रखा
सूरत के वराछा इलाके में ओमिक्रोन का पहला मामला दर्ज होने के बाद स्वास्थ व्यवस्था को अलर्ट कर दिया गया है। मरीज का बुधवार को दुबारा टेस्ट किया गया जिसका रिपोर्ट न‌िगेटीव आने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली थी। हीरा व्यापारी द्वारा अफ्रीका की यात्रा से लौटने के बाद ओमिक्रॉन  की चपेट में आ गया था। यह संक्रमण आसपास के इलाके में न फैले इस लिए उनके घर के आसपास के इलाके को क्वारंटीन कर दिया गया है। ओमिक्रोन संक्रमित व्यापारी की पत्नी और तीन संतानों का भी टेस्ट किया। उनकी पुरी सोसायटी में बाहरी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं नगर आयुक्त बंछनिधि पाणि ने कहा कि यह इकलौता मामला है। उनके परिवार के सदस्यों में पत्नी और तीनों संतानो का भी परीक्षण किया गया है। संतान जिस स्कूल में पढते है उस स्कूल के सभी स्टाफ और छात्रों का भी टेस्ट किया गया मगर कोई और पॉजिटिव नहीं आया। 
ओमिक्रोन मरीज का स्वास्थ ठीक होने की जानकारी मिली है। उनके घर मे अन्य कोई सदस्य या पडोशीओं में किसी भी व्यक्ति को कोई लक्षण नही है। फिर भी स्वास्थ विभाग ने मरीज की सोसायटी को 10 दिनों के लिए कोरोन्टीन जारी रखा है। शहर मे ओमिक्रोन के पहले मामले को फैलने से रोकने के लिए वराछा ए.के.रोड की सोसायटी मे रहनेवाले 52 घरों के 220 लोगों को आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया गया है। स्वास्थ विभाग की एक टीम लगातार चौवीस घंटे उस सोसायटी के मुख्य प्रवेश द्वारा पर तैनात रहती है। सोसायटी के लोगों के लिए आवश्क सामग्री पहुचायी जाती है‌। 

Tags: