सूरत : बजरंग दल ने रेस्टोरन्ट द्वारा लगाया 'पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल' का बैनर फाड़ा

सूरत : बजरंग दल ने  रेस्टोरन्ट  द्वारा लगाया 'पाकिस्तानी फूड फेस्टिवल' का बैनर फाड़ा

सूरत में टेस्ट ऑफ इंडिया रेस्टोरंट द्वारा पाकिस्थान फुड फेस्टिवल का बैनर लगाया था जिसका बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने विरोध कर बैनर को जला दिया

रिंग रोड क्षेत्र में एक बड़ा बैनर फहराया गया था, बजरंग दल ने रेस्टोरेंट मालिक को दी चेतावनी
पाकिस्तान फूड फेस्टिवल की घोषणा करते हुए सूरत शहर के रिंग रोड इलाके में टेस्ट ऑफ इंडिया रेस्टोरन्ट पर एक बैनर फहराया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और सभी बैनर हटा दिए और आग लगा दी। रेस्तरेन्टवाले को धमकी भी दी की देश विरोधी देश के फुड फेस्टिवल को नही चलने दिया जायेगा।
रिंगरोड पर टेस्ट ऑफ इंडिया नोन वेज रेस्टोरन्ट द्वारा पाकिस्तान फुड फेस्टिवल का बैनर रेस्टोरंट के बाहर लगाया था।  देवी प्रसाद दुबे (बजरंग दल सदस्य) ने कहा कि हमें कार्यकर्ताओं के माध्यम से इसके बारे में पता चला। हम मौके पर गए और हमें इस्लामिक आतंकवादी देश पाकिस्तान फूड फेस्टिवल का बैनर दिखा उस बैनर को उतार कर जला दिया। राष्ट्रविरोधी खाद्य महोत्सव नहीं चलना चाहिए, उन्होंने रेस्टोरंट मालिक को चेतावनी दी कि अगर आप दुबारा ऐसी हरकत करते हैं, तो हम जवाब देंगे। 

Tags: