सूरत : सीडीएस बिपिन रावत समेत जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

सूरत : सीडीएस बिपिन रावत समेत जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

तमिलनाडु में हुई हेलिकोप्टर दुर्घटना में शहीद हुए सीडीएस बिपिन रावत सहित १३ लोगों को अडाजण वीर सावरकर सर्कल पर श्रध्दांजली दी गयी

तमिलनाडु में हेलिकोप्टर दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को दी गयी श्रध्दांजली 
सूरत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र द्वारा हेलीकोप्टर दुर्घटना के दौरान देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल दिवंगत बीपीन रावत और दिवंगत पत्नी  मधुलिका रावत जी सहित 13 शहीदों को श्रद्धांजलि देने का कार्यक्रम सूरत के पालनपुर जकातनाका वीर सावरकर सर्कल पर आयोजित हुआ। भाजपा गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी.आर. पाटिल , गुजरात राज्य के कैबिनेट मंत्री पूर्णेशभाई मोदी, निवृत्त सैनिक मनमोहन शर्माजी सहित विधायक श्रीमती जंखनाबेन पटेल, सूरत शहर की प्रथम नागरिक महापौर श्रीमती हेमालीबेन बोघावाला, बीजेपी  सूरत महानगर के महासचिव किशोरभाई बिदल समेत तमाम नेताओं की मौजूदगी में शहीदों को श्रद्धांजलि दी।  रामदेव स्टील वासन भंडार के मालिक  प्रकाश चंद्र तुलसीदास गांधी ने शहीदों को केश भेंट कर श्रद्धांजलि दी। 
वीर सैनिकों के लिए मुंडन के भावनात्मक दृश्य दिखे
आज भी पूरे देश में जवानो को हम हमेशा भावनात्मक रूप से देश के हीरो बनने के लिए बाध्य होते हैं। दिवंगत बिपिन रावत के साथ उनकी पत्नी और 13 अन्य शहीदों के आकस्मिक निधन से पूरा देश शोक में है। सूरत में श्रद्धांजलि देते हुए एक शख्स ने उनके प्रति स्नेह दिखाते हुए अपना सिर मुंडवा लिया। मुंडन का द्रश्य देख वहा पर उपस्थित सभी इमोशनल नजर आए। 
प्रकाश गांधी ने कहा, "मेरे मन में अपने वीर जवानों के लिए बहुत सम्मान है। मेरा जीवन हमेशा उनसे जुड़ा रहा है। मैं खुद चार बार कारगिल जा चुका हूं। ऐसी जगहों पर जाना अक्सर मुझे अपने देश के वीर सपूतो की याद दिलाता है, और उन्हें श्रद्धांजलि देता है। देश के जवान हमारे सच्चे हीरो हैं। शहीद होने वालों में बीपी रावल भी शामिल हैं। मैंने उसके लिए अपनी भावनाओं के कारण आज अपना सिर मुंडवा लिया है। हमारे देश को एक दुर्घटना से सीडीएस सहित 13 जवानों के शहीद होने का बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। 
Tags: