सूरत : पार्टी प्लोट और कोम्युनिटि हॉल में आनेवाले महेमानों के वैक्सीन सर्टी की जांच जरूरी

सूरत : पार्टी प्लोट और कोम्युनिटि हॉल में आनेवाले महेमानों के वैक्सीन सर्टी की जांच जरूरी

शहर में निजि पार्टी प्लोट में महेमानों वैक्सीन सर्टी की जांच प्लोट मालिक पर सौंपी, नगर निगम के पार्टी प्लोट में जिम्मेदार किराएदार पर थोपी गयी

 निजी फार्म में प्रशासक वैक्सीन की जांच कराएं, नगर पालिका के हॉल में किरायेदार जांच कराएं
सूरत नगर निगम क्षेत्र में कोरोना नियम लागू करने में निगम के दोहरे नियम फिर सामने आ गए हैं। प्राइवेट पार्टी प्लॉट और वेडिंग गार्डन में आने वाले व्यक्ति के वैक्सीन सर्टिफिकेट की जांच गार्डन या प्लॉट के मैनेजर संचालक या मालिक को करनी होती है। दूसरी ओर नगर निगम के सामुदायिक भवन या पार्टी प्लॉट के किराएदार को उनके मेहमानों के टीकाकरण की जांच करनी होगी, जिससे विवाद खड़ा हो गया है। सूरत नगर निगम क्षेत्र में शादी हॉल या पार्टी प्लॉट किसी भी अवसर पर आयोजित किया जाता है जिसमें मेहमानों  ने कोरोना के दोनो डोज लिए है या नही यह जांचने की जिम्मेदारी किरायदार पर थोपी गयी है। बिना टीकाकरण के अतिथि पाए जाने पर नगर पालिका ने पार्टी प्लोट या कोम्युनिटी सेन्टर को बंद करने की धमकी दी है। जिसके चलते प्राइवेट पार्टी प्लॉट या हॉल के मालिकों ने शादी या अन्य मौके पर आने वाले मेहमानों की चेकिंग शुरू कर दी है। वहीं सूरत नगर निगम का कम्युनिटी हॉल या पार्टी प्लॉट किराए पर है और उसमें मेहमान आते हैं तो निगम ने उनके वैक्सीनेश सर्टीफिकेट जांच करने की जिम्मेदारी से हाथ उठाया है। निजी पार्टी प्लाट या मैरिज हॉल के प्रबंधक सख्ती से नियमों का पालन कर रहे हैं। जब नगरपालिका अपना सामुदायिक भवन या पार्टी प्लॉट किराए पर लेती है तो उसे किराएदार को अपने मेहमानों के प्रमाण पत्र की जांच करनी होगी।  नगर पालिका के इस तरह के अजीबोगरीब फैसले से निजी प्लाट लेकर नगर पालिका के सामुदायिक भवन को किराए पर देने वाले लोगों में असंतोष की भावना है। 
Tags: