सूरत : जीआईडीसी के इकाईयों को निर्माण में मिलेगी छूटछाट

सूरत : जीआईडीसी के इकाईयों को निर्माण में मिलेगी छूटछाट

उद्यमियों की लंबित मांग हुई पूरी

जीआईडीसी में इकाईयों के निर्माण के लिए एफएसआई में फिर से वृद्धि किए जाने से उद्यमियों द्वारा लंबे समय से की जा रही मांग पूरी हो गई। राज्य सरकार के सक्र्यूलर में फ्लोटर साइज इन्डेक्स फिर से बढ़ाकर 1.6 कर दी गई है। जीआईडीसी में कार्यरत इकाईयों को पहले मिलने वाली 1.2 की एफएसआई घटाकर 1 कर दी गई थी। कई बार उद्यमियों और उद्योग के साथ जुड़ी संस्थाओं द्वारा ज्यादा मशीनरी कार्यरत हो सके इसलिए एफएसआई बढ़ाने की मांग जीआईडीसी कार्यालय और गांधीनगर में की गई थी। 
कोरोना की स्थिति सामान्य होने के साथ ही उद्यमियों की मांग को स्वीकारा गया। इस संदर्भ में सचिन इंडस्ट्रीयल सोसायटी के पूर्व सेेक्रेटरी मयूर गोलवाला ने बताया कि सरकार द्वारा अतिरिक्त निर्माण के लिए दिए जाने वाली मंजूरी से जीआईडीसी विस्तार में नए बन रहे और साथ ही साथ रिकंस्ट्रक्शन होने वाले इकाईयों को ज्यादा मशीनरी रखकर प्रोडक्शन बढ़ाने में मदद होगी।  उल्लेखनीय है कि हाल जीआईडीसी द्वारा इस मुद्दे पर नया नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा।
Tags: