
सूरत : वलसाड- विरमगाम ट्रेन शुरू नहीं होने से यात्री परेशान, ट्रेन शुरू करने की मांग
By Loktej
On
निजी वाहनों या बस का लेना पड़ रहा है सहारा
पश्चिम रेलवे ने ज्यादातर ट्रेनें रूटिन नंबर और किराये के साथ दौड़ाना शुरू कर दी है। कुछ पेसेंजर और मेमू ट्रेन भी शुरू कर दी है। लेकिन सुबह 6.05 बजे वलसाड से रवाना होने वाली वलसाड-विरमगाम ट्रेन अभी तक शुरू नहीं किए जाने से नवसारी, बिलीमोरा, वलसाड, चिखली तरफ से हररोज आने वाले नौकरीयात वर्ग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नवसारी, वलसाड तरफ से सूरत महानगरपालिका जैसे कार्यालय में नौकरी पर आने वाले हजारों कर्मचारियों को पिछले दो साल से परेशानी हो रही है। ऐसे में यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए तत्काल वलसाड-विरमगाम ट्रेन शुरू करने की मांग की जा रही है।
वलसाड विरमगाम ट्रेन कोरोना पहले सुबह 6.05 बजे वलसाड से रवाना होती थी। वह ट्रेन वलसाड, डुंगरी, बिलीमोरा, नवसारी, मरोल, सचिन, भेस्तान और उधना होकर सूरत 7.45 बजे पहुंचती थी। इस दौरान सुबह 8 से 9 बजे तक नौकरी पहुंचने इच्छुक लोग भी आसानी से इस ट्रेन से पहुंच सकते है। लेकिन कोविड के बाद वलसाड से सुबह 4 बजे एक ट्रेन रवाना होती है। इसके बाद सीधे 7.15 बजे रवाना होती है। इस दौरान 4 बजे से 7.15 बजे तक कोई ट्रेन नहीं है। जिससे 8 बजे सूरत पहुंचना हो तो लोग सुबह 4 बजे ट्रेन पकडऩे की नौबत आ रही है। या वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में निजी वाहन या बस जरिये सूरत आने की नौबत आयी है।
Tags: