
सूरत : रफ डायमंड की बढ़ी कीमतों के सामने तैयारा हीरे के दर में 10 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
By Loktej
On
वैश्विक बाजार में निकली हीरों की मांग के कारण उद्यमियों को मिली राहत
दिवाली के बाद भी हीरे के वैश्विक मार्केट में निकली मांग के कारण रफ डायमंड के बढ़े दर के सामने पॉलिश्ड डायमंड के दर में भी बढ़ोत्तरी हुई है। जिसके कारण रफ के बढ़े दर के बोझ के तले आए उद्योग को आंशिक रहात मिली है। दिवाली पूर्व ही माइनिंग कंपनियों द्वारा बड़े और पतली साइज के तैयार होने वाले हीरों के लिए इस्तेमाल रफ के दर में 30 प्रतिशत तक वृद्धि की थी। ऐसी हालत में प्रोडक्शन की स्थिति अच्छी होन के बावजूद 25 प्रतिशत तक औद्योगिक इकाईयों को आय में कटौति हुई।
हीरा उद्योग के साथ जुड़े अग्रणियों का कहना है कि रफ महंगा होने के साथ पर्याप्त स्टॉक मर्यादित कंपनियों के पास ही है। जिसका सीधा असर पॉलिश्ड डायमंड के दर पर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को हीरा के वैश्विक मार्केट में कीमत तय करने वाली कंपनी ने 10 प्रतिशत तक विविध क्वॉलिटी में दर बढ़ाए है। जिसके कारण रफ की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सामना कर रहे उद्यमियों को राहत मिलेगी। इस संदर्भ में जीजेईपीसी के रिजियोजनल चेयरमेन दिनेश नावडिया ने बताया कि दिवाली पूर्व रफ डायमंड के बढ़े दर अभी भी यथावत है। 30 प्रतिशत रफ डायमंड के दर में हुई बढ़ोत्तरी के सामने पॉलिश्ड डायमंड के दर में 10 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है।
साइट होल्डर्स के लिए डायमंड माइनिंग कंपनियों द्वारा रफ डायमंड के सप्लाय के लिए नई नीति तैयार करने की घोषणा की गई है। इसमें रफ का ज्यादा जत्था साइट होल्डर्स तक पहुंचे ऐसा सुधार करने की भी तैयारी बताई है। इस नई नीति की घोषणा से रफ डायमंड के दर पर असर देखने को मिल सकता है।
Tags: