कोविड सहायता : फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे

कोविड सहायता : फॉर्म वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे

ग्रामीण विस्तार के नागरिक दोनों जगहों से फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे

केंद्र सरकार द्वारा कोविड मृतकों के परिवारजनों को 50 हजार रूपए की सहायता देने के लिए फॉर्म मृतकों के परिजन घर बैठे हासिल कर सकें ऐसी व्यवस्था की गई है। सूरत कलक्टर  और पालिका  कमिश्रर की वेबसाइट से फॉर्म प्राप्त करके भर सकेंगे। शहरी विस्तार के नागरिक संबंधित जोन कार्यालय और ग्रामीण विस्तार के नागरिक ग्राम पंचायत में तलाटी या तहसीलदार कार्यालय में फार्म भर सकेंगे। इतना ही नहीं ग्रामीण विस्तार के नागरिक दोनों जगहों से फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे।
सूरत कलक्टर आयुष ओक ने बताया कि नागरिकों को आसानी से सहायता फॉर्म मिल सके इसलिए ऑनलाइन के साथ ग्रामीण विस्तार में तलाटी कार्यालय और तहसीलदार कार्यालय से फॉर्म उपलब्ध करने की सुविधा शुरू की है। यहां से फॉर्म प्राप्त करने के साथ ही फॉर्म जमा भी कर सकेंगे। आवेदनकर्ता के आवेदन करने के बाद कलक्टर कार्यालय आएगा। यानि कलक्टर कार्यालय में आवेदन आने के बाद 30 दिन के भीतर सहायता दी जाएगी।  surat.gujarat.gov.in  और suratmunicipal.gov.in इन वेबसाइटों से फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे।
Tags: