गुजरात : स्कूलों के खुलने के एलान के साथ यूनिफॉर्म कारोबारियों को बंधी कमाई की आस

शिक्षा जगत से जुड़े अन्य कर्मचारियों में भी खुशी का माहौल

देशभर में कोरोना संक्रमण बढऩे के बाद ही गुजरात में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया था। हालांकि संक्रमण घटने के साथ ही चरणबद्ध कक्षाओं को शुरू करने का सिलसिला शुरू कर दिया। रविवार को सूरत आए शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी ने सोमवार से कक्षा 1 से 5 के क्लास शुरू करने की घोषणा की। जिससे डेढ़ साल से ठप्प हुआ यूनिफॉर्म कारोबारियों को कमाई की उम्मीद जगी है। दूसरी ओ स्कूलों के आंशिक रूप से चलने से हजारों शिक्षक और स्कूल वैन-बस चालक, स्कूल के अन्य कर्मचारियों, अन्य प्रवृत्ति के साथ जुड़े लोगों को रोजगार की चिंता सता रही थी। अब स्कूलों के शुरू होने से रोजगार मिलने की आस बंधी है। 
शिक्षा मंत्री के कक्षा 1 से 5 के क्लास शुरू करने की घोषणा से अभिभावकों में खुशी का माहौल के साथ बच्चे की सुरक्ष की चिंता भी सता रही है।  वहीं बच्चों के यूनिफॉर्म, स्कूल बैग और स्कूल वैन सहित प्रश्रों को लेकर अभिभावक परेशान है। अभिभावकों के मुताबिक 20 माह से बच्चे घर पर बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे थे, ऐसे में उनके यूनिफॉर्म को लेकर चितिंत है। क्योंकि 20 माह पहले के यूनिफॉर्म, स्कूल के शूज अब बच्चों आते नहीं है। इसके अलावा स्कूल बैग, वॉटर बैग सहित चीजों को भी चर्चा शुरू है। इतना ही नहीं कई स्कूल वैन संचालक अन्य व्यवसाय, नौकरी में लग गए है। अब फिर से उनका सम्पर्क करके बच्चों को स्कूल भेजने की तैयारी शुरू की है।
Tags: