जीएसटी : कारोबार 60 प्रतिशत बढऩे पर भी जीएसटी विभाग व्यापारी को भेजेंगा नोटिस

जीएसटी : कारोबार 60 प्रतिशत बढऩे पर भी जीएसटी विभाग व्यापारी को भेजेंगा नोटिस

व्यापार में वृद्धि के कारण बताने सिस्टम जनरेटेड नोटिस भेजी जाएगी

व्यापारियों द्वारा हर साल किए जाने वाले रिटर्न की स्क्रूटिनी की जाती है। इसमें भी साल के आखिर में होने वाले वार्षिक रिटर्न के तो एसेसमेंट करके अधिकारी नोटिस भेजते है। हालांकि इसमें व्यापारियों के टर्न ओवर में 20 प्रतिशत की वृद्धि हो तो नोटिस भेजी नहीं जाती है। हालांकि 50 प्रतिशत से ज्यादा हो तो नोटिस देकर या तो रूबरू बुलाकर उसकी पूछताछ की जाती है। जीएसटी पोर्टल पर हाल में इस सुविधा सिस्टम से करने की शुरूआत की गई है। इसके कारण व्यापारियों के टर्नओवर में 60 प्रतिशत का बढ़ोत्तरी हो तो उसे नोटिस भेजकर खुलासा पूछा जा रहा है। इसके कारण व्यापारियों को परेशानी हो रही है। क्योंकि कौनसे कारण से व्यापार में बढ़ोत्तरी हुई है सहित जबाव देने पड़ेगा। जवाब देने में छोटीसी भूल भी होगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई होने की संभावना है। जिससे हाल तो नोटिस मिलने के साथ ही व्यापारियों में खलबली मच गई है।
कोरोना का सीधा असर कारोबार पर हुआ था। जिसके कारण कुछ व्यापारियों के टर्नओवर में पिछले दो साल में गिरावट आयी। हालांकि कोरोना के बाद छह माह से व्यापार पटरी पर आया है। कपड़ा कारोबार में अच्छी ग्राहकी निकली है। इसके अलावा पिछले दो साल की तुलना में इस वर्ष अनेक व्यापारियों का अच्छा कारोबार हुआ है, लेकिन  वे व्यापारी रजिस्टर पर दर्शाने पर नोटिस मिलने की संभावना है। इसके कारण रजिस्टर पर कम व्यापार दर्शाकर सरकारी सिस्टम से दूर रहने की भी तरकीब शुरू कर दी है।

Tags: