सूरत : छत पर बर्थडे मनाने में मशगुल था परिवार, तभी घर में घुसे चोर को पुलिस ने पकड़ा

सूरत : छत पर बर्थडे मनाने में मशगुल था परिवार, तभी घर में घुसे चोर को पुलिस ने पकड़ा

उधना में मोबाइल और मोपेड चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका है

वेसू में कपड़ा व्यापारी का पुत्र छत पर परिवार और दोस्तों के साथ बर्थडे का जश्र मनाने में मशगुल था। तभी घर का दरवाजा खुला होने का लाभ उठाने चोर घर में घुस गया। हालांकि घर में सो रहा व्यापारी जग जाने से पिछले दरवाजे से भाग गया था। उमरा पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर शेंदमारी और वाहन चोरी के तीन मामलों का पर्दाफाश किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व सूचना के आधार पर पुलिस ने आयुष बादल कुशवाह (उम्र 18, मकान नं.1, तिवारी नगर, उधना) को गिरफ्तार किया है। शातिर चोर वेसू की सनराइज रेसीडेंसी निवासी कपड़ा व्यापारी अरविंद जैन का पुत्र 19 वर्षीय अतिशय गत गुरूवार को दोस्तों के साथ छत पर बर्थडे मनान रहा था। तभी घर का मेन दरवाजा खुला होने का लाभ उठाकर चोरी करने घुसा था।  हालांकि व्यापारी जग जाने से रेसीडेंसी का बंद रहने वाले पिछले गेट से छलांग लगाकर भाग गया था। पीएसआई कानाणी की पूछताछ में आयुष ने कपड़ा व्यापारी के अलावा सप्ताह पूर्व उधना के गायत्री सोसायटी से दो मोबाइल और एक्टिवा मोपेड चोरी करने की कबूलात की। पुलिस ने आयुष के पास से एक्टिवा और मोबाइल फोन मिलाकर कुल 23 हजार का मुद्दामाल जब्त किया है।

Tags: