सूरत : लापता ढाई साल की बच्ची की हत्या, नशे में किया दुष्कर्म, आरोपी के फोन से मिली अश्लील क्लिप

सूरत : लापता ढाई साल की बच्ची की हत्या, नशे में किया दुष्कर्म, आरोपी के फोन से मिली अश्लील क्लिप

पांडेसरा वडोद गांव से दिवाली के दिन गुम हुई मासूम बच्ची की लाश खेतों से मिली, मासूम से दुष्कर्म कर हत्या करनेवाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तार किया
सूरत पांडेसरा के वडोद गांव से ढाई साल की बच्ची दिवाली की रात लापता हुई थी इस मामले में लापता बच्ची का मृतदेह खेतों से मिला फॉरेंसिक पोस्टमॉर्टम से पता चला कि उसके साथ बलात्कार किया गया था। इस मामले में मासूम से दुराचार और हत्या करनेवाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी गुडुकुमार वधेश यादव को गिरफ्तार किया तो पुलिस जांच में कहा की नशे की हालत में दुष्कर्म का अपराध कबुला उसके मोबाईल से अश्लिल क्लिपिंग भी पायी गयी। 
पुलिस आयुक्त अजय कुमार तोमर ने जानकारी देते हुए कहा कि वडोद गांव में रहनेवाले आरोपी गुडुकुमार वधेश यादव ( उम्र 40 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी मुल बिहार की निवासी है और पिछले कई सालों से सूरत में रहता था। आरोपी के मोबाईल फोन से पोर्न क्लिपिंग भी मिली है। आरोपी शादीसुदा और दो बच्चों का पिता है और परिवार से अलग सूरत में रहता है। बच्ची का गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया था उसकी बाद अपने रूम पर न जाकर दुसरे के घर पर रहता था। 
क्षतविक्षित हालत में बच्ची का मृतदेह मिला था जिससे मौत का सही कारण पता नही चला। फोरेन्सीक पोस्ट मोर्टम रिपोर्ट के बाद विशेरा लेब में जांच के लिए दिया था। चिकित्सकों का अनुमान है की दुष्कर्म के दौरान ही बच्ची की मौत हुई होगी मौत का अभी सही कराण पता नही चला है। विशेरा का रिपोर्ट लेब से आने के बाद ही मौत का सही कारण पुलिस बतायेगी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 
दिवाली की रात को ढाई साल की बच्ची अपने घर के सामने खेल रही थी जो वहा से गुम हो गयी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस ने जांच शुरू की थी। 100 से अधिक पुलिसकर्मी पिछले दो दिनों से गुमशुदा बच्ची की जांच में जुटे थे। रविवार को वडोद गांव की झाडीयों से बच्ची का मृतदेह मिला था। उच्च पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मासूम बच्ची का अपहरण और हत्या के मामले में जांच शुरू की थी। मासूम के मृतदेह का सिविल अस्पताल में फोरेन्सीक पोस्टमोर्टम किया गया। फोरेन्सीक पीएम रिपोर्ट में मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टी करने पर पुलिस चौंग गयी। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने जांच तेज की थी जिसमें सीसीटीवी केमेरे में आारोपी मासूम को साथ ले जाते हुए कैद हुआ था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है। 

Tags: