
सूरत : मक्काई पुल पर सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरे बच्चे की घटना में नया मोड़, पत्नी को नहीं सौंपना था बच्चा इसलिए पिता ने ही नदी में फेंका था
By Loktej
On
घरेलू झगड़ों से तंग आकर पांच साल से अलग रह रही पत्नी
सूरत के मक्काई पुल पर सेल्फी लेते वक्त नदी में गिरे बच्चे की घटना में नया मोड़ आया है। अडाजण -नानपुरा को जोडऩे वाले मक्काई पुल की पाल पर बिठाकर फोटो खिंचवाने के दौरान 12 साल का बच्चा तापी नदी में गिरने से उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस जांच में पिता द्वारा ही बेटे को नदी में फेंक कर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ। पुलिस ने बेटे के हत्यारे पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है।
गत 31 अक्टूबर को दोपहर को अडाजण- नानपुरा को जोडऩे वाले मक्काई पुल पर रहस्यमय परिस्थितियों में कक्षा 5वीं में पढ़ रहे जाकिर सईद इलियास शेख (उम्र 12 निवासी कोसाड आवास, अमरोली) तापी नदी में गिर गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकलकर्मी और पुलिस मौके पर पहुंची। पिता ने कहा कि वह गलती से नदी में गिर गया जब वह अपने बेटे की जिद के कारण पुल की रेलिंग बैठकर फोटो और सेल्फी ले रहा था। हालांकि, गत रात दमकलकर्मियों को रांदेर रोड शीतल सिनेमा के सामने नदी में जाकिर का शव मिला। पुलिस जांच में कबाड़ी का कामकाज करने वाले पिता सईद इलियास शेख के झूठ का पर्दाफाश हो गया।
गौरतलब है कि वह पिछले पांच साल से अपनी पत्नी हीना उर्फ परवीन से अलग रह रहा है। हीना महाराष्ट्र के बुलढाणा के गांधीनगर के चिखली गांव में रहती है जबकि सईद कोसाड आवास में दो बेटों के साथ रहता है। कोरोना के कारण स्कूल बंद होने से जाकिर अपनी मां के साथ रहने चला गया था। पांच दिन पहले हीना अपनी मां और भाई के साथ सूरत आई और जाकिर की स्कूल छुट्टी लिविंग लेकर वतन बुलढाणा के चिखली स्कूल में दाखिला करने वाली थी। जिससे पुत्र जाकिर अब वापस नहीं लौटेगा ऐसा सोचकर बाइक पर बिठाकर मक्काई पुल पर ले गया और फोटो खिंचवाने के बहाने नदी में फेंककर हत्या करने की बात सामने आयी। पुलिस ने हत्यारे पिता को गिरफ्तार किया है।
Tags: