
सूरत : मिल में करंट लगने से श्रमिक की मौत
By Loktej
On
रात को श्रमिक काम कर रहा था तभी घटी घटना
सचिन जीआईडीसी रोड नंबर-02 पर स्थित एक मिल में श्रमिक काम कर रहा था, तभी बिजली का करंट लगने से उसकी श्रमिक की मौत हो गई।
न्यू सिविल अस्पताल के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिब सचिन स्थित रामेश्वर कॉलोनी निवासी रविकुमार साधू यादव मजदूर था और सचिन जीआईडीसी रोड नंबर-02 पर स्थित स्नेहा फैशन डाइंग एण्ड प्रिंटिंग मिल में ड्रम मशीन से कपड़े को उठाने का कार्य करता था। 28 अक्टूबर की रात में रविकुमार मिल में नौकरी पर था। उसी दौरान काम करते समय उसे बिजली का करंट लगने से उसकी मोत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सचिन जीआईडीसी पुलिस मौके पर पहुंच गई और अकस्मात मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।
Tags: