सूरत : दीपावली वेकेशन के बाद शहर लौटने वालों से RT-PCR टेस्ट कराने की प्रशासन की अपील

सूरत : दीपावली वेकेशन के बाद शहर लौटने वालों से RT-PCR टेस्ट कराने की प्रशासन की अपील

शहर में पिछले चार माह से कोरोना गायब है। हालांकि कोरोना को लेकर डर बना हुआ है। दीपावली वेकेशन में घूमने गए लोगों को शहर में वापस लौटते समय आरटीपीसीआर रिपोर्ट निकालने की मनपा की ओर से अपील की गई है। वेकेशन में घूमकर वापस लौटने वाले लोगों के लिए मनपा ने वैक्सीन के दोनों डोज लेने के बावजूद सूरत में प्रवेश करने पर आरटीपीसीआर रिपोर्ट कराने की अपील करना, इस बात का द्योतक है की प्रशासन स्थिति को कितनी गंभीरता से ले रहा है। चुंकि प्रशासन की ओर से टेस्ट कराने की अपील की गई है, यानि दूसरे शब्दों में कहें तो यह अनिवार्य नहीं है। ऐसे में इस अपील का अमल कैसे होगा इसको लेकर कोई स्पष्टता मनपा ने नहीं की है।
फिलहाल एयरपोर्ट के अलावा अन्य किसी सार्वजनिक परिवहन के स्थल पर आरटीपीसीआर टेस्ट की सुविधा उपलब्ध नहीं है। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन या शहर के प्रवेशद्वार पर आरटीपीसीअर रिपोर्ट की जांच वैसे भी संभव नहीं है। वैसे आपको बता दें कि सूरत एयर पोर्ट पर आने वाले यात्री ने यदि वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली होती, तो उनका टेस्ट किया जाता है। यदि यात्री ने वैक्सीन की दोनों डोज ली होती है, तो फिलहाल टेस्ट नहीं किया जाता। 
Tags: