
सूरत : रीजन्ट टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी के साथ 19.23 लाख रुपयों की ठगी, 10 जनों के खिलाफ थाने में शिकायत
By Loktej
On
महिला व्यापारी और कपड़ा दलालों सहित सभी ने फोन रिसीव करना बंद कर दिया
शहर के रिंगरोड पर स्थित कपड़ा बाजार में जालसाजी का दौर जारी है। फिर एक ओर ठगी की घटना सामने आयी है। रिंगरोड के रीजन्ट टेक्सटाइल मार्केट में सुरेश सिल्क मिल्स प्रा. लि. में से 19.23 लाख रुपये का कपड़ा खरीदी करने के बाद पेमेंट का भुगतान नहीं किया। व्यापारी ने सलाबतपुरा पुलिस थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई।
रिंगरोड रीजन्ट टेक्सटाइल मार्केट में सुरेश सिल्क मिल्स प्रा. लि. के नाम से कपड़ा का व्यवसाय करने वाले सुनील सुरेशचंद्र जैन ( निवासी आशीर्वाद पैलेस, भटारा रोड ) जून 2019 में रिंगरोड के कुबेर प्लाजा मार्केट में अरमान ट्रेडिंग नाम से कारोबार करने वाले इम्तियाज अहमद अंसारी ने 3.45 लाख का, दिसंबर 2019 में मूलचंद टेक्सटाइल मार्केट में शीतल टेक्सटाइल के नाम से कारोबार करने वाले चिराग मदनलाल छाबरा ने 57 हजार की खरीदी करके सिर्फ 40 हजार रूपये का पेमेंट चुकाया था। जबकि जुलाई 2021 तक मिलेनियम मार्केट म श्री सांई फैशन और जय धनलक्ष्मी क्रिएशन के प्रकाश इंद्रप्रकाश पांडे ने 6.44 लाख, मां अंबा सिलेक्शन के नाम से कारोबार करने वाले मुकेश बनवारीलाल भार्गव ने 1.35 लाख रूपये की खरीदी की थी। इसके अलावा कपड़ा दलाल रामचंद्र ने कुबेर ट्रेडिंग के गौतम मधुभाई वघासिया और उसके साथी आबिदखा उर्फ सईद हुसैन, मां लक्ष्मी टेक्सटाइल के मनोज कुमार, श्रीजी फैशन के जिज्ञा परेश जिलाका और विजय लक्ष्मी साड़ी के बनवारीलाल गोरधन सैनी के साथ परिचय करवाकर मार्केट में बड़ा काम होने की बात कहकर सभी ने 7.58 लाख रूपये का माल खरीदा था।
उपरोक्त सभी ने समय पर भुगतान करने का वादा कर आज तक और आज तक 19.23 लाख रुपए का पेमेंट नहीं चुकाकर धोखाधड़ी की। जिससे सुनील जैन ने सभी के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई।
Tags: