
सूरत : पति, संतानों को रूम में बंद कर विवाहिता ने उठाया यह कदम ?
By Loktej
On
मानसिक बीमारी की दवा ले रही थी महिला
कोरोना के बाद लोग मानसिक बीमारी के ज्यादा शिकार हुए है। तनाव के चलते कई बार गलत कदम उठा लेते है। ऐसा ही एक मामला भेस्तान में सामने आया है। विवाहिता ने पति और संतानों को रूम में बंद करने के बाद चौथी मंजिल से मौत की छलांग लगाई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक भेस्तान आवास निवासी सलमाबानू इमरान शेख का पिछले कुछ समय से मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा था। हालांकि, उसके पति आज उसे डॉक्टर के पास ले जाने वाले थे। इससे पहले सुबह सलमाबानु ने अपने पति और बच्चों को एक कमरे में बंद कर दिया था और भागकर छत पर चली गई। पत्नी को बचाने के लिए पति के चीखने-चिल्लाने पर पड़ोसी दौडक़र आए और दरवाजा खोला। पति छत पर दौड़ा हालाकि इससे पहले सलमाबानू ने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसमें गंभीर रूप से घायल होने उसकी मौत हो गई। उसे चार संतान है और पति आलुपुरी का काम करता है।
Tags: