सूरत : एक माह में 15 छात्र संक्रमित, डीईओ का स्कूलों को निर्देश- कोरोना गाइड लाइन का पालन करें!

सूरत :  एक माह में 15 छात्र संक्रमित, डीईओ का स्कूलों को निर्देश- कोरोना गाइड लाइन का पालन करें!

डीईओ कार्यालय में हुई संकलन बैठक

कोरोना की तीसरी संभावित लहर के बीच स्कूलों में गत एक माह में 15 से ज्यादा छात्र कोरोना संक्रमित हुए है। जिसके कारण डीईओ में हुई संकलन बैठक में कोविड 19 गाइडलाइन का कडक़ पालन करने का स्कूल संचालकों को निर्देश दिया गया।
सूरत जिला शिक्षणाधिकारी कार्यालय में संकलन बैठक हुई। जिसमें शिक्षणाधिकारी द्वारा हर माह 1 तारीख को संकलन बैठक रखने का फैसला लिया गया। बैठक में स्कूल के आचार्य, शिक्षक, संचालक सहित अलग-अलग मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रह सकेंगे। जिसमें छात्रों से लेकर शिक्षक और स्कूलों के लंबित प्रश्नों पर चर्चा करने के बाद निवारण लाया जाएगा। संकलन बैठक में कोविड 19 में कार्यरत शिक्षकों को एसएमसी द्वारा सर्टी दिए जाने में हो रही देरी पर मनपा आयुक्त को पेशकश किए जाने का निर्णय लिया गया। वहीं स्कूल संचालकों को कोविड 19 गाइडलाइन का कडक़ पालन करने और सभी क्लास को सेनिटाइज करने का आदेश दिया।

Tags: