प्लम्बरिंग की आड़ में बंद मकानों की रेकी कर देता था वारदात को अंजाम , पुलिस ने पकड़ा

सारोली में महिला एकाउन्टन्ट के बंद मकान को बनाया था निशाना

प्लम्बरिंग के काम की आड़ में बंद मकानों की रेकी कर चोरी करने वाले आरोपी को पूणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही सारोली में महिला एकाउन्टन्ट के बंद मकान में हुई चोरी का रहस्य खुल गया।
सारोली में भरत कैंसर अस्पताल के पास ब्रिज वसुंधरा अपार्टमेंट निवासी निशाबेन आशिष बारडोलिया निजी कंपनी में एकाउन्टन्ट के तौरपर जॉब करते है। पिछले 15 को वे नौकरी पर थे, तब दोपहर के समय चोरों ने बेडरूम की खिडक़ी खोलकर तिजोरी के लॉकर में रखे 66,500 कीमत के गहने चोरी किए थे। घटना की तहरीर्र पूणा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी। इस मामले में कडोदरा लेंडमार्क निकट से बाइक पर सवार होकर जा रहे कुशेही उर्फ खुरशीद आलम असरूद्दीन शेख ( उम्र  27, निवासी रिवरव्यू सोसायटी, फूलवाडी, वेडरोड, मूल उत्तर प्रदेश) को पुलिस ने पकड़ा। 
पुलिस ने उसके पास से सोने के गहने और बाइक मिलाकर 82,500 का सामान जब्त किया। आरोपी प्लम्बरिंग का काम करता है और इस काम के बहाने बंद मकानों की रेकी करके चोरी करने में माहिर है।

Tags: