
सूरत : लंबे विराम के बाद मेघराजा का पुन: आगमन, सूरत सहित दक्षिण गुजरात में झमाझम बारिश
By Loktej
On
शहर में जगह-जगह दिखा ट्राफिक जाम का दृश्य
लंबे अंतराल के बाद आखिरकार मेघराजा का पुन: आगमन हो गया है। राज्य के कई जिलों में मध्यम तो कहीं मूशलाधार बारिश से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। वहीं खेतों में मुरझाने लगी फसलों को जीवनदान मिलने से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। अहमदाबाद, वडोदरा, खेडा, पंचमहल और दाहोद में मंगलवार देर रात मूसलाधार बारिश हुई। जबिक सूरत सहित समग्र दक्षिण गुजरात में बुधवार को दोपहर के बाद मौसम जमने और रिमझिम बारिश होते-होते तेज बरसात होने लगी। यह क्रम शाम साढ़े पांच से देर रात तक चली। जिससे शहर के निचले क्षेत्रों में जल जमाव के साथ ही कार्यलयों तथा उद्योग व्यापार से लौटने वाले को भारी ट्राफिक जाम का सामना करना पड़ा। जहां एक ओर तेज बारिश तो दूसरी ओर चौराहों पर वाहनों का भारी जमावड़ा से वाहन चालकों को पेरशानी हुई। शहर के उधना दरवाजा, मजुरागेट, उधना तीन रास्ता, उधना नहर सहित अनेक स्थलों पर वाहनों की लंबी कतारे दिखी।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शाम 8 बजे तक सूरत शहर में 53 मीमी, महुआ में 63 मीमी, पलसाणा में 60 मीमी, कामरेज में 87 मीमी, मांगरोल में 25 मीमी, ओलपाड में 30 मीमी, मांगरोल में 37 मीमी, उमरपाडा में 23 मीमी एवं चौर्यासी में 20 मीमी बारिश दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो राज्य में अगले पांच दिनों तक बरसाती माहौल रहेगा और इस दौरान सामान्य से भारी बारिश होने का अनुमान है।
Tags: