सूरत : आज से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे टेक्सटाइल मार्केट

सूरत : आज से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे टेक्सटाइल मार्केट

शहर में कोरोना की परिस्थिति सामान्य होने पर प्रशासन ने टेक्सटाईल मार्केट को सूबह ९.३० से रात ९ बजे तक खोलने की परमिशन दी है।

शहर के टेक्सटाईल मार्केट में धीमी गति से कारोबारी गतिविधि में हो रहा सुधार
त्योहारों का सीजन दस्तक दे रहा है और कपड़ा मार्केट में धीमी गति से कारोबार में सुधार हो रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी के चलते सरकार कर्फ्यू में ढील दे रही है। ऐसे में सूरत में टेक्सटाइल मार्केटों में दुकानों के खुलने का समय एक घंटे बढ़ा दिया गया है। बुधवार, 11 अगस्त से शहर के सभी टेक्सटाइल मार्केट सुबह 9.30 से रात 9 बजे तक खुले रहेंगे। बीते साल 21 मार्च, 2020 को देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से पिछले डेढ़ साल में कपड़ा बाजार में नियमित गतिविधि नहीं देखी गई। व्यापारियों ने लॉकडाउन, रात्रि कफ्र्यू और सामाजिक दूरी समेत विभिन्न पाबंदियों का पालन किया है। स्थानीय मार्केट में प्रशासन के आदेश के अनुसार काम के घंटों में कटौती की गई थी। लेकिन अब कोरोना के मामलों में कमी आई है और मध्य प्रदेश और राजस्थान से रक्षाबंधन समेत त्योहारों की खरीदी निकली है। दक्षिण भारत में अभी तक कोरोना के मामलों के कारण कारोबार नियमित नहीं हुआ, लेकिन दूसरे राज्यों से खरीदी शुरू हुई है। इसलिए कारोबार का समय बढाया गया हैं। हाल में दुकानों को रात 8 बजे बंद करने से पार्सल डिस्पेचिंग का समय कम रहता है। इसलिए फोस्टा ने दुकानों को सुबह 9.30 बजे से रात 9 बजे तक एक घंटे के लिए और खुला रखने की घोषणा की है। रात 11 बजे रात का कर्फ्यू लागू होने पर दुकान को रात 9 बजे तक खुले रहने की अनुमति दी गई है। साथ ही संगठन ने सभी व्यापारियों को 15 अगस्त तक वैक्सीन लेने की अपील की है।
Tags: