CBSE रिजल्ट : कक्षा 10 के परिणाम में 'स्कॉलर स्कूल' का हर बार की तरह शानदार प्रदर्शन

CBSE रिजल्ट : कक्षा 10 के परिणाम में 'स्कॉलर स्कूल' का हर बार की तरह शानदार प्रदर्शन

10वी में 100% रिजल्ट, पढ़ाई के साथ और भी बहुत सारी एक्टिविटी ऑनलाइन की गई जिसमे बच्चों ने पार्टिसिपेट किया

सूरत की ख्यातनाम स्कूल स्कोल एकेडेमी के छात्रों ने हर साल की तरह इस साल भी उत्कृष्ट परिणाम दिया है। एकेडेमी में पढ़ाई करने वाली आहना जैन (98%),
कृष्णा शाह (97%), निश्चय अग्रवाल (96.4), नील शाह ( 95.8%), मुदित अग्रवाल ( 95.4%) ने शानदार प्रदर्शन किया है। 
विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु सदैव प्रयासरत स्कॉलर स्कूल कोरोना समय के दौरान भी विद्यार्थियों के लिये सभी संभव प्रयास कर रही है। कोरोना के कारण बहुत सारे बच्चें जब आर्थिक कारणों से स्कूल नही जा पा रहे है। उस समय स्कूल द्वारा जरूरतमंद पेरेंट्स के लिए स्कॉलरशिप देकर भी उनका सहयोग किया गया। 
स्कॉलर एकेडेमी के ट्रस्टी राजेश माहेश्वरी एवं CA महेश चांडक ने बताया कि रिजनेबल फीस में क्वालिटी एजुकेशन का सफल प्रयास स्कॉलर स्कूल ने किया है। प्रिंसिपल वत्सल भट्ट ने सभी छात्रों और उनके परिवार को अभिनंदन देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की थी। 
Tags: