
सूरत : आज शहर में 176 केन्द्रों पर कोरोना टीकाकरण होगा
By Loktej
On
सूरत शहर में बुधवार को ममता दिवस के अवसर पर कोरोना टीकाकरण अभियान बंद था, गुरूवार को शहर में कोरोना का टीकाकरण १७६ केन्द्रो पर होगा।
सभी टीकाकरण केन्द्र पर अधिकतम 200 लोगों को टीका लगाया जायेगा
राज्य सरकार द्वारा वैक्सीन आवंटित होने के कारण शहर के सभी कोरोना टीकाकरण केन्द्र पर बुधवार को ममता दिवस के अवसर पर कोरोना वैक्सीनेशन बंद था। आज गुरूवार को शहर के सभी 176 टीकाकरण केन्द्रों पर कोरोना की वैक्सीन लगाई जायेगी। सभी टीकाकरण केन्द्रो पर अधिकत्तम 200 लोगों को टीका लगाया जायेगा। शहर में कोरोना टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा था मगर राज्य सरकार की ओर से कोरोना वैक्सीन का आवंटन न होने से वैक्सीनेशन अभियान में ब्रेक लगा दी है। अब हर बुधवार को ममता दिवस होने से और बुधवार को छुट्टी के कारण सभी टीकाकरण केन्द्र बंद रखने का निर्णय राज्य सरकार ने लिया है। राज्य सरकार द्वारा सप्ताह में बुधवार और बुधवार के अलावा पांच दिन ही सभी टीकाकरण केन्द्रों पर वैक्सीनेशन की अनुमति दी है। कोवैक्सीन कंपनी का दुसरा डोज 28 दिनों के बाद दिया जाता है जबकि कोविशील्ड कंपनी का दूसरा डोज 84 दिनों के बाद दिया जाता है। 1 मई को सरकार ने 18 से 44 वर्ष आयुवाले युवाओं को रजिस्ट्रेशन करके कोरोना का टीका लगाना शुरू किया था । 21 जून 2021 से स्पोट ऑन रजिस्ट्रेशन द्वारा कोरोना का टीका लगाना शुरू हुआ जिससे सूरत के युवा वर्ग में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह देखा गया। सूरत महानगरपालिका ने स्पोट रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू करने पर 18 साल से अधिक उम्र वाले जो भी लोग वैक्सीन सेन्टर पर आयेगे उन्हे वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर कोरोना का टीका लगाया जायेगा। पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार द्वारा सूरत शहर के लिए वैक्सीन कम आवंटीत करने से वैक्सीनेशन कार्य बाधित हुआ है। वैक्सीन का स्टोक मिलने के बाद सेन्टरो पर टीकाकरण अभियान शुरू हो पाता है। गुरूवार को सूरत के 176 केन्द्रो पर कोरोना टीकाकरण होगा। सभी टीकाकरण केन्द्रो पर अधिकत्तम 200 लोगों को टीका लगाया जायेगा। पहले डोज और दुसरे डोज के लिए अलग अलग टीकाकरण बनाए गए है। दुसरे डोज के लिए कोविन पोर्टल पर से दुसरे डोज लगाने का मेसेज आया होगा उन्हे टीकाकरण में प्राथमिकता दी जायेगी।
Tags: