
सूरतः गुजसीटोक के अपराध मे फरार आरोपी को एटीएस ने उत्तर प्रदेश से किया गिरफ्तार
By Loktej
On
जानकारी के आधार पर आरोपितों को गिरफ्तार कर आगे की जांच की जा रही है
सूरत पुलिस ने गुजसीटोक के अपराध में फरार आरोपी को उत्तर प्रदेश के जनसठ, मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया है। डीसीबी ने लालगेट, कतारगाम और वराछा थानों के मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार कपिल उर्फ पोपिन उर्फ धनराज पर वाहन चोरी और धोखाधड़ी के दो आरोपों में उत्तर प्रदेश में भी मामला दर्ज किया गया था।
डीसीपी पुलिस के अनुसरा आरोपी कपिल कुमार उर्फ पोपिन उर्फ धनराज उर्फ जटाउ उर्फ कपिल वकील मामचंद पर 28 जनवरी 2021 को गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा 3(1) की उप-धारा (2) और धारा 3 (2) तथा धारा 3 (4) के तहत मामला दर्ज किया गया था। जिस अपराध में तभी से आरोपी फरार था। एटीएस के पी.एस.ई. भोला इस घटना की जांच कर रहे थे। एटीएस टीम को जानकारी मिली कि कपिल कुमार उर्फ पोपिन उर्फ धनराज उर्फ जटाऊ उर्फ कपिल वकील मामचंद वर्तमान में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के जनसठ तालुका में है। जिससे गुजरात एटीएस टीम मानव खुफिया और तकनीकी निगरानी के आधार गुप्त ऑपरेशन कर उसे उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है। गिरफ्तार आरोपित कपिल कुमार उर्फ पोपिन उर्फ धनराज उर्फ जटाऊ उर्फ कपिल वकील के खिलाफ कतारगाम थाने में मम्मू चादमोहम्मद हंसोती को गोली मारने व हत्या के प्रयास के आरोप में लालगेट थाने में मामला दर्ज किया गया है। वहीं, उत्तर प्रदेश में आरोपी कपिल कुमार उर्फ पोपिन के खिलाफ वाहन चोरी और धोखाधड़ी के दो मामले दर्ज किए गए हैं।
Tags: