सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 13 मरीज और 21 हुए डिस्चार्ज

सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 13 मरीज और 21 हुए डिस्चार्ज

सूरत ग्रामीण क्षेत्र में भी कोरोनो वायरस का संक्रमण कम होकर सिंगल डिजिट में आ चुंका है, महुवा तहसिल में सबसे अधिक ७ मरीजों का कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आया।

अब तक कुल 31973 पॉजिटिव, 31274 मरीज डिस्चार्ज, 218 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को 13 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 21 मरीज स्वस्थ हुए। नए 13 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 31,973 संक्रमित हुए और 31,274 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। रविवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नही हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 481 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 218 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले महुवा तहसील से 07, बारडोली तहसील से 03, मांडवी तहसील से 02, कामरेज तहसील में 01, ओलपाड तहसील से 00, मांगरोल तहसील से 00, चोर्यासी तहसील से 00,  पलसाणा तहसील में 00,  और उमरपाडा तहसील से 00 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। 
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 5099, ओलपाड में 4254, कामरेज में 5877, पलसाणा में 3572, बारडोली में 5091, महुवा में 2397, मांडवी में 2200,  मांगरोल में 3172 और उमरपाडा में 311 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
रविवार को जिले में कोरोना वायरस से एक भी मरीज की मौत नही हुई । अब तक जिले में कुल 31973 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 481 की मौत हो चुकी हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित 21 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 31,274 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 218 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं। 
Tags: