सूरत : डिस्प्ले में रखकर व्यापारी बेच रहा था ई-सिगरेट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया मेल तो पुलिस आई हरकत में

सूरत : डिस्प्ले में रखकर व्यापारी बेच रहा था ई-सिगरेट, स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया मेल तो पुलिस आई हरकत में

तंत्र द्वारा नहीं की जा रही थी कोई भी कार्यवाही तो जागरूत नागरिक ने केंद्र के आरोग्य मंत्रालय मैं की शिकायत

सूरत में ई-सिगरेट के कारोबार को लेकर तंत्र की निष्क्रिय कार्यवाही के बाद एक जागृत नागरिक द्वारा दिल्ली में स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय को शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने तंत्र को मेल कर के इस बारे में जानकारी देकर तुरंत ही कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जिसके बाद तंत्र हारकर में आया था और चोकबाजार के एवन कोको के नजदीक से ही डिस्प्ले में ई-सिगरेट रख कर बिक्री कर रहे व्यापारी को हिरासत मे लिया था। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, निगम के आरोग्य विभाग ने और अठवालाइंस पुलिस द्वारा सिल्कमिला मार्केट में स्थित वी वीला शॉप में आए दुकान नंबर में 230 में से ऑनलाइन ई-सिगरेट बेचा जाता था। जहां महानगर पालिका के आरोग्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने रैड कर 19,950 की कीमत के 32 बॉक्स और उसमें भरने जाने वाले लिक्विड की दो-दो लीटर की 12 बोतल जप्त की थी। इस दुकानदार की जानकारी केंद्र के आरोग्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा दी गई थी, जिसके चलते एसएमसी के कई कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे थे और दुकानदार जाफ़र सिद्दिक गोदिल को हिरासत में लिया था।

Tags: Gujarat