दो जैन मुनियों ने कोरोना को मात देकर शुरु किया विहार

दो जैन मुनियों ने कोरोना को मात देकर शुरु किया विहार

कोरोना से डरने की बजाय उससे लड़ने का दिया संदेश, पालिताणा में विहार के दौरान हुये थे संक्रमित

सूरत के अड़ाजन इलाके के जैन इंटरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन संचालित जैन समाज के कोविड केर सेंटर में पालिताना के 55 वर्षीय जैनाचार्य और उनके मुनि भाई 56 वर्षीय संसारीभाई ने कोरोना को हराकर फिर से अपना विहार शुरू किया है। सेंटर में इलाज करवा रहे दोनों महंतो के अलावा 10 साल की लड़की से लेकर 90 वर्ष की वृद्धा सहित 17 लोग कोरोना को हराकर अब तक घर वापसी कर चुके है।
विस्तृत जानकारी के अनुसार, मूल रूप से थराद गाँव के और अदानी परिवार के 41 साल से दीक्षा ले चुके आचार्य भगवंत जिनरत्नसुरीश्वरजी म.सा., 52 वर्षीय परमपूज्य मुनिराज विरागरत्न वि.म.सा. तथा 56 वरशिए संसारीभाई नरेशभाई सहित तीनों भाई कोरोना संक्रमित हुये थे। जिसके चलते 15 दिन पहले उन्हें सूरत के संप्रति कोविड केर सेंटर में भर्ती करवाया गया था। जैनाचार्य श्रीमद जिनरत्नसुरीश्वरजी ने बताया कि पालिताणा में उन्हें कोविड के प्राथमिक लक्षण दिखाई दिये थे, जिसके चलते उन्होंने सिटीस्कैन करवाया, जिसमें उन्हें कोरोना इन्फेक्शन होने की जानकारी मिली। डॉक्टर ने उन्हें पालिताणा में कोरोना के इलाज के लिए विशेष सुविधा ना होने से भावनगर या अन्य किसी शहर में इलाज लेने की सलाह दी। उन्होंने कई बार अन्य साधू-साध्वी के मुंह से सूरत के सुविधाओं के बारे में सुना था। जिसके चलते उन्होंने सूरत में भर्ती होने का निर्णय लिया। 
आगे बात करते हुये उन्होंने कहा की डॉक्टर, पेरा मेडिकल स्टाफ सहित सभी द्वारा उनकी धार्मिक आस्था और उनका आचार-विचार सुरक्षित रहे इस तरह से उनका इलाज शुरू किया गया। उनको डायबिटिस और ब्लडप्रेशर होने के कारण एमडी डॉक्टर की सलाह लेकर उन्होंने जरूरी दवा, इंजेक्शन और विभिन्न थेरपी देकर 15 दिन तक उनका संपूर्ण इलाज किया। जिनरत्नसुरीश्वरजी ने इस दौरान लोगों को कोरोना से डरने के बदले उससे लड़ने पर ज़ोर देने को कहा। 
संस्था के संचालक नीरव शाह, केतन मेहता और चंपक धरू ने सभी गुरु भगवंतों के पास से जल्द से जल्द कोरोना महामारी दूर हो ऐसे आशीर्वाद लिए थे। उल्लेखनीय है की इसके पहले सूरत के पूर्व डेप्युटी मेयर नीरवभाई शाह की प्रेरणा से श्री कच्छ वागड़ सात चोवीसी जैन समाज के सहयोग से जैन इन्टरनेशनल ऑर्गनाइज़ेशन संचालित 125 बेड ल ऑक्सीज़न सुविधा के साथ कोरोना के मरीजों के लिए संप्रति कोविड आइसोलेशन सेंटर की शुरुआत की गई थी। जहां के शांत और आध्यात्मिक वातावरण के प्रभाव से कोरोना के गंभीर मरीज भी जल्द से जल्द ठीक हो रहे है।