जन्मदिन और मैरिज एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए इस परिवार ने किया अनोखा काम

जन्मदिन और मैरिज एनिवर्सरी को यादगार बनाने के लिए इस परिवार ने किया अनोखा काम

सूरत के दो परिवारों ने चौटाबाजार स्थित 175 साल पुराने अस्पताल को एम्बुलेंस गिफ्ट दी

सूरत सदा से ही दान वीरों की भूमि रही है। यहां के लोग दान धर्म से कभी पीछे नहीं हटते। ऐसा ही एक अनोखा उदाहरण फिर से सामने आ रहा है। सूरत के अग्रणी सामाजिक संस्था मोटा मंदिर युवक मंडल की प्रेरणा से सूरत के देसाई और दलाल परिवार ने अपने तीन बच्चों के जन्मदिन और मेरेज एनिवर्सरी पर एक अनोखा अनोखा काम किया है और चौटा बाजार की 175 साल पुरानी सेठ पीटी जनरल हॉस्पिटल को नई टेक्नोलॉजी वाली एंबुलेंस गिफ्ट की है। 
25 तारीख को मोटा मंदिर युवक मंडल के नेहल भाई देसाई की बेटी ध्वनी का जन्मदिन तथा संजय भाई दलाल के सुपुत्र धर्मांग और पुत्रवधू कृति की मैरिज एनिवर्सरी थी। इस दिन को पूरा परिवार यादगार बनाना चाहता था। सामान्य तौर पर इन दिनों में केक काटकर और परिवार वालों के साथ पार्टी कर सेलिब्रेशन किया जाता है, लेकिन इस परिवार ने लोगों की मदद करने की भावना से 25 तारीख को हॉस्पिटल को संपूर्ण एसी युक्त एंबुलेंस गिफ्ट की। इसमें कार्डियक और बाइपेप मशीन को चलाने के लिए हाइड्रोलिक स्ट्रेचर, बैटरी आधारित  इन्वर्टर सिस्टम, अनाउंसमेन्ट सिस्टम और अन्य सुविधाएं उपलब्ध हैं।