
सूरत : ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 269 मरीज और 378 हुए डिस्चार्ज
By Loktej
On
सूरत जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी धीरे धीरे कोरोनो की रफ्तार कम होती नजर आ रही है, हररोज करीबन ढाई सौ नए मरीजों के सामने तीन सौ मरीज डिस्चार्ज हो रहे है।
अब तक कुल 27945 पॉजिटिव, 24328 मरीज डिस्चार्ज, 3232 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को 269 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 378 मरीज स्वस्थ हुए। नए 269 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 27,945 संक्रमित हुए और 24,328 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। सोमवार को कोरोना से मांगरोल के डुंगरी गांव से 31 वर्षीय पुरूष, कामरेज के करजण से 50 वर्षीय पुरूष और पलसाणा तहसिल के वणेशा गांव से 50 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 385 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 3232 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले मांगरोल तहसील से 31, कामरेज तहसील में 32, चोर्यासी तहसील से 29, ओलपाड तहसील से 18, बारडोली तहसील से 57, पलसाणा तहसील में 07, मांडवी तहसील से 33, महुवा तहसील से 57 और उमरपाडा तहसील से 05 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4845, ओलपाड में 3556, कामरेज में 5407, पलसाणा में 3266, बारडोली में 4457, महुवा में 1680, मांडवी में 1785, मांगरोल में 2677 और उमरपाडा में 272 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
सोमवार को जिले में कोरोना वायरस से 3 मरीज की मौत हुई और शाम तक जिले में कुल 27,945 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 385 की मौत हो चुकी हैं। सोमवार को कोरोना संक्रमित 378 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 24,328 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 3232 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं।
Tags: