सूरत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 274 मरीज और 288 हुए डिस्चार्ज

सूरत ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के नए 274 मरीज और 288 हुए डिस्चार्ज

सूरत ग्रामीण क्षेत्र मे कोरोना संक्रमण अभी भी जारी है मगर राहत की खबर यह है की जितने मरीज संक्रमित हो रहे उससे अधिक मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो रहे है।

अब तक कुल 27676 पॉजिटिव, 23950 मरीज डिस्चार्ज, 3344 एक्टीव मरीज
सूरत ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को 274 कोरोना संक्रमित नये मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया और अस्पताल में कोरोना की चिकित्सा ले रहे 288 मरीज स्वस्थ हुए। नए 274 केस पॉजिटिव आने के साथ अब तक कुल 27,676 संक्रमित हुए और 23,950 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है। रविवार को कोरोना से बारडोली के वाकानेर से 49 वर्षीय पुरूष,  कामरेज से 54 वर्षीय महिला,  मांडवी तहसिल के तडकेश्वर गांव से 75 वर्षीय महिला, मांडवी तहसिल के टीटोई गांव से 28 वर्षीय पुरूष और ओलपाड तहसिल के सायण गांव से 55 वर्षीय पुरूष की कोरोना से मौत हुयी। अब तक जिले में कोरोना से कुल 382 मौत हो चुकी है। आज की स्थिति में सूरत ग्रामीण क्षेत्र में 3344 एक्टिव मरीज है।
सूरत जिला स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले मांगरोल तहसील से 29, कामरेज तहसील में 38, चोर्यासी तहसील से 22, ओलपाड तहसील से 33, बारडोली तहसील से 56, पलसाणा तहसील में 27, मांडवी तहसील से 37, महुवा तहसील से 26 और उमरपाडा तहसील से 06 मरीजों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। 
अब तक जिले के 9 तहसीलों में चोर्यासी से 4816, ओलपाड में 3538, कामरेज में 5375, पलसाणा में 3259, बारडोली में 4400, महुवा में 1623, मांडवी में 1752,  मांगरोल में 2646 और उमरपाडा में 267 केस पॉजिटिव दर्ज हो चुके हैं।
रविवार को जिले में कोरोना वायरस से 5 मरीज की मौत  हुई। रविवार शाम तक जिले में कुल 27,676 कोरोना संक्रमित केस हुए है, जिसमें से अब तक 382 की मौत हो चुकी हैं। रविवार को कोरोना संक्रमित 288 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए, जिससे अब तक ग्रामीण विस्तार के 23,950 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौटे हैं। जिले के 3344 कोरोना पॉजिटिव मरीज अलग-अलग अस्पतालों या होम कोरोन्टीन में चिकित्सा ले रहे हैं। 
Tags: